हिन्दी फिल्मों के मेगा स्टार शाहरुख खान पठान हर दिन एक नया धमाका कर रही है. बता दें कि बीते 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 1000 करोड़ के आँकड़े को पार कर लिया है. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी हैं. 

इस  फिल्म ने भारत में भी 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई है. फिल्म ‘पठान’ की कमाई पर कार्तिक आर्यन की 17 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘शहजादा’ का भी असर नहीं पड़ा है. रोहित धवन के निर्देशन में बनी ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन इससे पहले वह ‘देसी बॉयज’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की फिल्म ‘Pathaan’ ने रिलीज के दिन ही 55 करोड़ का बिजनेस किया था जिसके बाद से फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. ‘Pathaan’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पहली सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ से पहले ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

इस फिल्म के 4 साल बाद शाहरुख खान ने ‘पठान’ से शानदार कमबैक करके ये साबित कर दिया है कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी जरूर. दरअसल, बीते साल बॉलीवुड की फिल्मों को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था, कुछ ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी.

पिछला लेखफोटोग्राफरों पर भड़की आलिया भट्ट, जानिए क्यों
अगला लेखजावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दी सीख

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here