होम मनोरंजन Cannes Film Festival में 4 भारतीय फिल्मों का चयन

Cannes Film Festival में 4 भारतीय फिल्मों का चयन

1994
0

इस साल Cannes Film Festival का आयोजन 16 से 27 मई किया जाएगा. इस फेस्टिवल के लिए भारत की चार फिल्मों का चयन हुआ है, जो कानू बहल की ‘आगरा’ और अनुराग कश्यप की ‘केनेडी’ को मिडनाइट स्क्रीनिंग में और नेहेमिच को फेस्टिवल डे कान्स के ला सिनेफ वर्ग में दिखाया जाएगा. इनके अलावा, कई भारतीय फिल्मों को मार्चे डू फिल्म्स में प्रदर्शन के लिए रखा गया है. 

मणिपुरी फिल्म ‘इशानहोउ’, ‘क्लासिक्स’ वर्ग में प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म को पहले 1991 महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ वर्ग में दिखाया गया था और इसकी फिल्म रीलों को भारत राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय द्वारा संरक्षित किया गया था. मणिपुर स्टेट फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और प्रसाद फिल्म लैब्स के माध्यम से फिल्म को फिर से तैयार किया है.

‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ से प्रसिद्ध हुईं फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और मॉडल और मिस वर्ल्ड 2017 विजेता मानुषी छिल्लर कान फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर चलेंगी. इनके अलावा भारतीय सिनेमा की ईशा गुप्ता एवं प्रसिद्ध मणिपुरी अभिनेता कंगबम तोम्बा भी 16 मई से शुरू होने जा रहे कान फिल्म महोत्सव में रेट कारपेट पर चलती नजर आएंगी. कंगबम तोम्बा की फिर से तैयार की गई फिल्म ‘इशानहोउ’, इस वर्ष कान क्लासिक वर्ग में प्रदर्शित की जा रही है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें