‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी विवाद मचा हुआ है. बता दें कि इस फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई है. 

इस फिल्म फिल्म को लेकर जहां राजनीति से जुड़े कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. फिल्म बॉक्स आफिस में दमदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 134.99 करोड़ का बिजनेस किया है. 2 राज्यों में बैन होने के बाद फिल्म अब ब्रिटेन में भी फिल्म के शो कैंसिल हो गए हैं.

अदा शर्मा स्टारर यह फिल्म 12 मई को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज होने के लिए तैयार थी, हालांकि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘द केरल स्टोरी को सर्टिफिकेट नहीं दिया है. यही वजह है कि इसकी पहले से तय स्क्रीनिंग को कैंसिल करना पड़ा है. 

बता दें इससे पहले भी फिल्म पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन हुई थी. वहीं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था. शो को रद्द करने के बाद सभी दर्शकों के टिकट के पैसे वापस किए गए.

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है. फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं.

पिछला लेखCannes Film Festival में 4 भारतीय फिल्मों का चयन
अगला लेखखतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे शिव ठाकरे

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here