होम बॉलीवुड नीतू कपूर ने खरीदा नया घर

नीतू कपूर ने खरीदा नया घर

1126
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री Neetu Kapoor जल्द ही  ‘जुग जुग जियो’ फिल्म के जरिये काफी समय बाद फिल्मों में वापसी करने वाली है. इसी बीच एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना नया अपार्टमेंट खरीदा है. बता दें कि उनका नया अपार्टमेंट मुंबई के BKC में एरिया में है. 

हाल ही में नीतू कपूर को उनकी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर कैजुअल आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि नीतू कपूर से पहले उनकी बहू आलिया भट्ट ने भी मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा था.

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर के नए अपार्टमेंट की कीमत 17.4 करोड़ है. फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीतू कपूर का एक वीडियो शेयर करते हुए उनके नए अपार्टमेंट की जानकारी शेयर की है. जानकारी के मुताबिक, नीतू कपूर ने 1.04 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी की पेमेंट 10 मई को की थी, जिसके बाद ये अपार्टमेंट अपने उनके नाम रजिस्टर हुआ है. नीतू कपूर ने नए आशियाना 3387 वर्ग फुट में फैला है, जिसके साथ एक्ट्रेस को तीन पार्किंग एरिया भी मिले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें