होम वायरल न्यूज़ ‘गदर 2’ की शूटिंग का वीडियो वायरल

‘गदर 2’ की शूटिंग का वीडियो वायरल

2625
0

इन दिनों दिग्गज एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमघारों में रिलीज होने वाली है.

बता दें कि इस कास्ट के कास्ट फिलहाल आखिरी सेगमेंट की शूटिंग कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही है. इस वायरल वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सनी देओल और अमीषा पटेल शूटिंग में बिजी हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि चंडीगढ़ का है. इसमें सनी देओल नीले कलर के हूडी और जीन्स और कैप पहना हुआ है. साथ ही काले रंग का चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, अमीषा पटेल शॉर्ट और पिंक टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट करते हुए कहा सकीना का बाल कहां गया? वहीं एक ने कहा सकीना पाकिस्तान जा कर बदली गई है. वही एक ने कहा खुशी है कि उन्होंने ओरिजिनल जोड़ी को सीक्वल के लिए भी रखा. 

निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें