होम बॉलीवुड आखिर पूजा भट्ट क्यों न बन सकीं माँ?

आखिर पूजा भट्ट क्यों न बन सकीं माँ?

642
0

बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत हो चुकी है और इस शो में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट बिग बॉस के घर में कई खुलासे कर रही हैं. नशे की लत के बाद अब उन्होंने अपने टूटी हुई शादी पर भी चर्चा की.  

पूजा भट्ट की शादी एक रेस्तरां मालिक और वीडियो जॉकी से हुई थी, जिनका नाम मनीष मखीजा था. पूजा भट्ट ने बताया कि उनकी शादी न चलने की मुख्य वजह क्या थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी को लगभग 11 साल हो गए थे, फिर हमने फैसला किया कि कुछ ठीक नहीं है और यह काम नहीं कर रहा है.’

उन्होंने आगे बताया, ‘हमें  झूठ नहीं बोलना चाहिए और यह कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं है. आपको जीवन में एक मौका मिलता है. एक्स हस्बैंड के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, ‘वह मनोरंजन उद्योग का हिस्सा थे. वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं, वह मकर राशि के हैं और इसीलिए हम बहुत अच्छे से घुलमिल सके.’ एक्ट्रेस ने बताया, ‘वो बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं थीं. मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन उस वक्त मैं तैयार नहीं थी. मैं कभी झूठ नहीं बोल सकती.’

पूजा ने आगे कहा,’जब हम झूठ बोलना शुरू करते हैं, उसके बाद क्या होता है ना झूठ शुरू हो जाता है, तो आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो जाता है और मैं ऐसा नहीं चाहती थी. जो कुछ था वह बहुत अच्छा था.., जब तक था . जब तक गरिमा थी हम साथ थे. फिर अच्छे नोट पर हम अलग हो गए.’ बता दें, पूजा भट्ट और मनीष मखीजा 2014 में अलग हो गए थे. ये सारी बाते उन्होंने बेबिका को बताईं, जब उन्होंने पूछा कि वो इतनी प्रैक्टिल हैं. एक अच्छी मां बन सकती थीं. 

बता दें, पूजा भट्ट और मनीष मखीजा 2014 में अलग हो गए थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें