होम वायरल न्यूज़ आदिपुरुष पर लगा पीढ़ि को बर्बाद करने का आरोप

आदिपुरुष पर लगा पीढ़ि को बर्बाद करने का आरोप

543
0

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन जैसी कई सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष बीते 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्म ने प्री बुकिंग के कारण पहले दिन काफी अच्छी कमाई की थी. लेकिन इसके बाद, फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यूज मिले और इसे लेकर इन दिनों हर तरफ काफी विवाद मचा हुआ है. 

इसी बीच महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने भी फिल्म का विरोध किया है. उनका कहना है कि खराब डायलॉग और विएफएक्स को लेकर जनता का विरोध जायज है. गजेंद्र चौहान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की टिकट खरीदी थी, लेकिन फिल्म देखने नहीं गए. 

बता दें कि FTII चेयरमैन ने कहा, ‘मैंने फिल्म की टिकट खरीदी थी, लेकिन मेरे अंतरमन ने इस बात की गवाही नहीं दी कि इसे सिनेमाहॉल में जाकर देखा जाए. ट्रेलर और वायरल हो रही क्लिप देखने के बाद ही मुझे अहसास हो गया कि फिल्म देखने लायक नहीं है. मैं अपनी मान्यताओं से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करना चाहता. मेरे लिए भगवान राम हमेशा श्री राम रहेंगे.’

गजेंद्र यहीं नहीं रुके उन्होंने टी-सीरीज को नसीहत दे दी. उन्होंने कहा, ‘मेरा ऐसा मानना है कि इस सब के पीछे कोई साजिश है. ये लोग आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद करना चाहते हैं. मैं टी-सीरीज के भूषण कुमार से कहना चाहूंगा कि उन्हें उसी ईमानदारी से काम करना चाहिए, जिस ईमानदारी से उनके पिता करते थे. आने वाले समय में इन चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें