होम वायरल न्यूज़ इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर अक्षय ने जताई चिन्ता

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर अक्षय ने जताई चिन्ता

419
0

इजराइल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मची हुई है. फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने अचानक सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमला कर दिया था, जिसमें सैंकड़ों मासूमों की जान जा चुकी है. लेकिन क्रूरता रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर युद्ध क्षेत्र से कई दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. इस पूरे मामले पर दुनियाभर के कई बड़े नेता और सोशल एक्टिविस्ट अपनी चिंता जता चुके हैं. वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इजराइल और हमास युद्ध पर रिएक्ट किया है.

अक्षय कुमार ने इजराइल और हमास युद्ध पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘किसी भी तरह का आतंकवाद गलत है, जो हो रहा है वो बहुत दुखद है मुझे उम्मीद है कि सब कुछ रुक जाएगा. यह सब बहुत दुखद है.‘अक्षय ने आगे कहा, ‘मैं बच्चों या महिलाओं की किसी भी प्रकार की हत्या की निंदा करता हूं. सब कुछ जल्दी सामान्य हो, मैं यही दुआ करता हूं.’

बता दें कि 7 अक्तूबर की सुबह हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल में इन दर्दनाक हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 की जान जाने की बात सामने आई है.  

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें