होम बॉलीवुड आमिर की लाडली इस दिन बनेगी दुल्हन

आमिर की लाडली इस दिन बनेगी दुल्हन

741
0

बॉलीवुड स्टार आमिर खान फिल्मी पर्दे से इन दिनों नदारद हैं. उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से किसी भी फिल्म में कोई रोल नहीं किया. आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, जिसके बाद एक्टर को बड़ा झटका लगा था. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही एक्टर ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूर हो गए, लेकिन आमिर की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो आए दिन अपनी राय लोगों के बीच रखती हैं. बीते दिनों आयरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई की थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी को लेकर बात चल रही थी. लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे, लेकिन अब आमिर ने शादी तारीख बताकर लोगों की बातों पर पूर्णविराम लगा दिया है.

 

हाल में दिए टीवी इंटरव्यू में आमिर खान ने आयरा खान की शादी से जुड़ी कई अहम डिटेल्स साझा की हैं. उन्होंने आयरा की शादी भी इस दौरान लोगों के साथ शेयर कीं. उन्होंने बताया कि आयरा 3 जनवरी 2024 को दुल्हन बनेंगी. आमिर से जब सवाल किया गया कि वो अब फादर से फादर इन लॉ होने वाले हैं तो उन्होंने इसके जवाब में आयरा की शादी डेट बताते हुए कहा, ‘हां को आयरा की 3 जनवरी को शादी होने वाली है. जो लड़का उन्होंने चुना है उसका नाम नुपुर है. वैसे उसका पेट नाम पॉपॉए है. उनके पॉपॉए जैसे ही आर्म्स हैं. वो एक ट्रेनर है, अच्छा लड़का है. आयरा जब डिप्रेशन से गुजर रही थीं तो वो उनके साथ था. वो हमेशा उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें इमोशनली सपोर्ट भी किया. मुझे देखकर अच्छा लगता है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है, जिसके साथ वो बहुत खुश है.’

 

आगे आमिर ने कहा, ‘दोनों एक-दूसरे से बहुत अच्छे से कनेक्टेड हैं. दोनों एक-दूसरे का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं. ये फिल्मी डायलॉग है, लेकिन मैं बोल रहा हूं वो मेरे बेटे की तरह है. वो बहुत अच्छा लड़का है और उनकी मां हमारे परिवार की सदस्य हैं. मैं बहुत इसोशनल हूं और बहुत रोने वाला हूं उस दिन. परिवार में अभी से बात होने लगी है कि आमिर को उस दिन संभालना पड़ेगा. मैं बहुत इमोशनल हूं, न हंसी रोक पाता हूं न आंसू. जैसे-जैसे दिन करीब आएंगे मैं इसे और करीब से महसूस करूंगा और करूं भी क्यों न एक ही बार ये मौका आता है और ये खास होता है.’ 

 

आमिर को आखिरी बार काजोल-स्टारर ‘सलाम वेंकी’ में एक कैमियो में देखा गया था. बतौर लीड वो आखिरी बार करीना कपूर के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें