होम बॉलीवुड ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है अजय देवगन की फिल्म...

ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है अजय देवगन की फिल्म भुज: प्राइड ऑफ इंडिया

508
0
bhuj

आईपीएल की वजह से हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भुज: प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj : The Pride Of India) की रिलीज में काफी देरी हो रही है। इस फिल्म को पहले आईपीएल के दौरान ही हॉटस्टार पर रिलीज करना था और इसके लिए एक एड भी बनवाया गया था।

लेकिन, बताया जा रहा है कि फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है और इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

इसकी मूल वजह यह है कि इस साल ईद के मौके पर राधे और सत्यमेव जयते 2 जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज होने की उम्मीद न के बराबर है और ऐसे में फिल्म निर्माताओं के लिए यह बड़ा मौका साबित हो सकता है।

हॉटस्टार का भी मानना है कि अब जब सलमान खान की फिल्म राधे और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौके पर नहीं आ रही है, तो अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से भरी फिल्म लोगों को लुभाने में सफल साबित हो सकती है।

Bhuj

बता दें कि भुज: प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj : The Pride Of India) फिल्म में 70 प्रतिशत हिस्सा एक्शन सीक्वेंस से भरा है और इसे कोरियोग्राफ करने के लिए पीटर हेंस को हायर किया गया है, जिन्होंने बाहुबली में भी एक्शन सीन्स को डायरेक्ट किया था।

बताया जा रहा है फिल्म में एक्सन सीन को शूट करने के लिए 20 करोड़ और वीएफएक्स के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च किए गए। फिलहाल, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम एनवाई स्टूडियो में चल रहा है।

यह भी पढ़ें – कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी को लांच करेंगी प्रियंका चोपड़ा, कबीर बोले – बहुत रोमांचित हूँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें