होम टेलीविजन अंकिता लोखंडे हुई ट्रोल

अंकिता लोखंडे हुई ट्रोल

256
0

टीवी के बाद अब बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटीं अंकिता लोखंडे एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले दिनों अंकिता बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा में थीं, शो में वह अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन के साथ पहुंची थीं। रियेलिटी शो में दोनों के बीच लगातार खिट-पिट देखने को मिली। अब अंकिता अपने एक लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में अभिनेत्री को शॉर्ट्स पहने एक मंदिर के बाहर देखा जा सकता है। शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाने पर अंकिता लोखंडे खूब ट्रोल हो रही हैं।

मुंबई में एक मंदिर से बाहर निकलते हुए अंकिता का एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया। वीडियो में अंकिता ने बैगी टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ था और माथे पर नारंगी रंग का तिलक लगाया हुआ था। वहीं एक्ट्रेस ने अपने एक हाथ में प्लास्टर चढ़वाया था, जिसके बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके हाथ में चोट लगी है।

अब अंकिता शॉर्ट्स पहनकर मंदिर जाने के अपने फैसले को लेकर ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यूं छोटे कपड़े पहनकर मंदिर जाना रास नहीं आया और अभिनेत्री को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ‘क्या कपड़े पहने हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर कौन आता है?’ एक और यूजर ने लिखा- ‘संस्कार कहां गए इनके?’

कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे के कुछ डांस वीडियो वायरल हुए थे, जिसे लेकर उनका मजाक भी बनाया गया। अंकिता ने ने कुछ यूजर्स को अपनी मेंटल हेल्थ पर कमेंट करने को लेकर निशाना साधा था। अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता ने लिखा- ‘हां, मैं डांस करना एंजॉय करती हूं। मुझे स्पष्टवादी होना पसंद है। हां, मैं अपने भीतर के बच्चे को जीवित रखती हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें