होम मनोरंजन कश्मीर में रोमांस करती दिखी गोविंदा की भांजी

कश्मीर में रोमांस करती दिखी गोविंदा की भांजी

209
0

गोविंदा की भांजी आरती सिंह हाल ही में दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई, कई दिनों तक शादी के फंक्शन चले, जिसमें तमाम सितारों का तांता देखने को मिला। आरती की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं शादी के बाद अब उनके हनीमून का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी हाइप बटोर रहा है।आरती और दीपक शादी के एक महीने बाद कश्मीर हनीमून मनाने गए है, जहां दोनों बर्फिली वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

कश्मीर में दिखा आरती-दीपक का रोमांस
आरती ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह और उनके पति कश्मीर की वादियों में धूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कश्मीर की सड़क पर कपल का रोमांस भी देखने को मिल रहा है। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे बर्फिली वादियों में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में आगे दोनों आधी रात को सड़क पर एक-दूसरे से गले मिलते हुए भी जनर आ रहे हैं। इस दौरान आरती अपने पति को किस भी करती हुई नजर आती हैं। कपल का ये प्यार भरा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग आरती के पति का रंग डार्क होने की वजह से उन्हें ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि आरती सिंह ने दीपक चौहान से 5 अप्रैल 2024 को सात फेरे लिए। उनकी शादी में मामा गोविन्दा भी शामिल हुए, जिनकी मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें