होम मनोरंजन किरण खेर ने खरीदी महंगी कार

किरण खेर ने खरीदी महंगी कार

1233
0

एक्ट्रेस किरण खेर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लंबे समस से वो भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है। चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर ने हाल में ही नई गाड़ी खरीदी है। इससे जुड़ी अपडेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वो सामने आई तस्वीर में अपनी गाड़ी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। शानदार गाड़ी के साथ किरण खेर ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं।

किरण खेर ने 1.65 करोड़ रुपये की नई कार खरीदी है। उनकी गाड़ी कोई आम कार नहीं बल्कि GLS मर्सिडीज है। ये लग्जरी कार है, जो कई और नामी बॉलीवुड सितारों के पास है। इसकी डिलीवरी लेते हुए वो स्टाइल में नजर आईं। उन्होंने ऑल ब्लैक लुक के साथ बूट कैरी किए थे। इसके साथ ही वो गॉगल लगाए दिखीं। इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों एक्ट्रेस को नई गाड़ी लेने की बधाई दे रहे हैं। कई लोग अलग-अलग प्रकार की टिप्पणी भी कर रहे हैं।एक फैन ने लिखा, ‘जितने की गाड़ी है उतने में तो नोएडा में एक डप्लेक्स आ जाए।’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘बहुत महंगी गाड़ी है।’ एक फैन ने लिखा, ‘आज पता चला ये अनुपम खेर की पत्नी हैं।’ इस तरह के कमेंट से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें