होम बॉलीवुड शाहरुख अस्पताल से डिस्चार्ज

शाहरुख अस्पताल से डिस्चार्ज

68
0

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस बुधवार की शाम तब परेशान हो गए जब खबर आई कि अभिनेता की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबीयत खराब होने के बाद शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फैंस लगातार अपने फेवरेट स्टार की तबीयत के बारे में जानने को बेताब थे। फैंस ये जानने के लिए परेशान थे कि किंग खान की तबीयत कैसी है। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया था कि किंग खान की तबीयत अब ठीक है। अब किंग खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। अभिनेता को गुरुवार की शाम ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और अब अभिनेता मुंबई पहुंच चुके हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी है।

विरल भयानी ने मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि किंग खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से अहमदाबाद से मुंबई लौटे हैं। क्योंकि, शाहरुख को लू और डिहाईड्रेशन के कारण भर्ती कराया गया था, इसलिए सुपरस्टार को सूरज की तेज किरणों से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे। तभी एक शख्स छाता लिए नजर आ रहा है।

शाहरुख की तबीयत खराब होने के बाद पत्नी गौरी खान भी उनके साथ अस्पताल में ही थीं। केडी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, शाहरुख की तबीयत डिहाइड्रेशन के चलते खराब हुई थी। शाहरुख की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला भी अभिनेता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थीं, जिन्होंने किंग खान का हेल्थ अपडेट भी दिया था। जूही चावला ने शाहरुख खान की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि- ‘मंगलवार रात से ही शाहरुख की तबीयत ठीक नहीं थी, हालांकि, अब उनका ख्याल रखा जा रहा है और अब वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। भगवान ने चाहा तो शाहरुख जल्द ही उठेंगे और वीकेंड में जब टीम फाइनल खेल रही होगी, एक बार फिर स्टेडियम में टीम का हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें