होम 2021 मार्च

मासिक आर्काइव: मार्च 2021

जरीन ने रेल ट्रैक पर करवाया फोटोशूट, फोटो वायरल

0
Zareen Khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंग होने के कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।

उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में, ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला।

दरअसल, जरीन खान (Zareen Khan) ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया था। इन तस्वीरों में वह काले शूट में रेल की पटरियों पर बैठी हुईं हैं। 

Zareen Khan

इन फोटो को पोस्ट किए अभी एक दिन ही हुए हैं और इसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फोटो को अभी तक 2.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि जरीन खान जल्द ही प्रिंस नरूला के संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। 

वीर फिल्म से 2010 में हिन्दी सिनेमा में अपना कदम रखने वाली जरीन 1921, अक्सर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है।

यह भी पढ़ें – Godzilla Vs Kong: दर्शकों को आ रहा पसंद, फिल्म ने दो दिनों में ही कमाए 11 करोड़

Godzilla Vs Kong: दर्शकों को आ रहा पसंद, फिल्म ने दो दिनों में ही कमाए 11 करोड़

0
Godzilla Vs Kong

हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Godzilla Vs Kong) बीते 24 मार्च को सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म को भारत में रिलीज किए अभी दो दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 11 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

भारत में यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा तमिल और तेलुगू जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी दिखाई जा रही है, जिसका सीधा फायदा फिल्म को हुआ है।

Godzilla Vs Kong

बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 5.40 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन करीब 12 करोड़ के आँकड़े को छूने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 22-25 करोड़ की कमाई कर लेगी, जिसे कोरोना वायरस की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए शानदार कहा जा सकता है।

बता दें कि गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग (Godzilla Vs Kong) एक मॉन्स्टर फिल्म है और यह गॉडजिला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स’ और ‘कॉन्ग: स्कल आइलैंड’ सीरीज की तीसरी फिल्म है।

इस फिल्म में एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बॉबी ब्राउन और रिबेका हॉल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। पहले यह फिल्म नवम्बर 2020 में आने वाली थी, लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने के कारण इसके रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में सम्मानित किए गए इरफान खान, जानिए क्यों?

अमेरिका में सम्मानित किए गए इरफान खान, जानिए क्यों?

0

अमेरिका में हाल ही में 32वें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (PGA) के पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस दौरान, अपने एक्टिंग स्किल और मेहनत से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान उनके साथ हॉलीवुड एक्टर किर्क डगलस और चैडविक बोसमैन को भी मेमोरियम सेक्शन में याद किया गया।

Irrfan Khan

बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) ने हिन्दी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल करने के साथ ही, कई हॉलीवुड फिल्मों में भी मुख्य भूमिका अदा किया था और अपनी पहचान बनाई थी। 

इरफान ने द अमेजिंग स्पाइडर मैन, लाइफ ऑफ पाई, इन्फर्नो, जुरासिक वर्ल्ड और पजल जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, उनकी सलाम बॉम्बे और द लंच बॉक्स जैसी हिन्दी फिल्में ऑस्कर में भी नामित हो चुकी थी।

इस होनहार अभिनेता ने पिछले साल कैंसर की वजह से 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनय के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदानों के लिए, उन्हें भारत सरकार की ओर से चौथे सबसे बड़े सम्मान यानी पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें – इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में, विलेन के रूप में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

इस साउथ फिल्म के हिन्दी रीमेक में, विलेन के रूप में नजर आएंगे ऋतिक रोशन

0
Hrithik Roshan

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जल्द ही एक दक्षिण भारतीय फिल्म के हिन्दी रीमेक में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम  ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) है और इसमें ऋतिक एक गैंगस्टर के अवतार में दिखेंगे।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विक्रम नाम के एक पुलिस वाले के रूप में हीरो की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और इस साल गर्मियों के मौसम में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। 

Hrithik Roshan

बता दें कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में आर. माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे। पर्दे पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसी को देखते हुए इसके हिन्दी रीमेक को बनाने का फैसला किया गया।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी धमाल मचा सकी है। इसके अलावा, ऋतिक जल्द ही फाइटर, रामायण और वॉर 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – थ्रिलर फिल्म ‘शीरो’ का टीजर जारी, जबरदस्त अंदाज में दिख रहीं सनी लियोन

यह भी पढ़ें – वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भी, कोरोना की चपेट में आए परेश रावल

थ्रिलर फिल्म ‘शीरो’ का टीजर जारी, जबरदस्त अंदाज में दिख रहीं सनी लियोन

0
Sunny Leone

अपने बोल्ड अंदाज से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शीरो’ (Shero) के टीजर को साझा कर दिया है।

उन्होंने शीरो (Shero) के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और यह फिल्म तमिल, हिन्दी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज होगी।

Sunny Leone

इस टीजर को शेयर किए हुए अभी एक दिन ही हुए हैं और इसे अभी तक 4.8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि शीरो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। टीजर में सनी लियोन (Sunny Leone) की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही हैं और उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। फिल्म को श्रीजीत विजयन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर अंसारी पी हैं।

यह भी पढ़ें – वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भी, कोरोना की चपेट में आए परेश रावल

वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भी, कोरोना की चपेट में आए परेश रावल

0
Paresh Rawal

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। 

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “दुर्भाग्य से, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूँ। पिछले 10 दिनों के दौरान, जो भी मेरे संपर्क में रहा हो, वे अपनी जाँच करा लें।”

उन्होंने बीते 9 मार्च को ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। परेश रावल (Paresh Rawal) को कोरोना होने के बाद, उनके सभी फैन्स चिंतित हैं और वे जल्दी ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

परेश जल्द ही तूफान, हंगामा 2, शर्मा जी नमकीन जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

बता दें कि पिछले दिनों मनोज बाजपेयी, आर. माधवन, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर जैसे बॉलवुड के कई सितारों को कोरोना हो गया था।

यह भी पढ़ें – 56वाँ जन्मदिन मना रहे हैं प्रकाश राज, अपने एक्टिंग से लोगों के दिल में बनाई खास जगह

56वाँ जन्मदिन मना रहे हैं प्रकाश राज, अपने एक्टिंग से लोगों के दिल में बनाई खास जगह

0
Prakash Raj

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) आज अपना 56वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ हिन्दी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई।

प्रकाश राज (Prakash Raj) सिनेमा जगत में अपना लोहा मनवाने के अलावा, देश के कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी काफी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। इसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

प्रकाश का जन्म  26 मार्च 1965 को बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बिसिलु कुदुरे नाम के एक टीवी धारावाहिक से की थी। प्रकाश फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम करते थे, जहाँ उन्हें हर महीने 300 रुपए मिलते थे।

Prakash Raj

लेकिन, 1994 में अपनी पहली फिल्म ‘ड्यूट’ में जबदस्त एक्टिंग ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई। उन्हें ‘कांचीवरम’ अपने एक्टिंग के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।

प्रकाश राज ने अपने हिन्दी सिनेमा की शुरुआत हिटलर से की थी, जो 1998 में आई थी। इसके बाद, वह सिंघम, वांटेड, पुलिसगिरी, हीरोपंती जैसी कई हिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं।

अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने के अलावा, प्रकाश राज जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। इसका उदाहरण पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी देखने को मिला, जब लोगों की मदद के लिए उन्होंने बैंक से लोन तक ले लिया।

यह भी पढ़ें – हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका वॉल्टर का 80 वर्ष की उम्र में निधन

हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका वॉल्टर का 80 वर्ष की उम्र में निधन

0
Jessica Walter

हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री जेसिका वॉल्टर (Jessica Walter) का गुरुवार को निधन हो गया। वह 80 साल की थीं।

जेसिका वॉल्टर (Jessica Walter) ने अपने जीवन में ग्रैंड प्रिक्स, द ग्रुप, मिस्टी फॉर मी जैसे कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा, एमी अवार्ड से सम्मानित इस अभिनेत्री ने दर्जनों टीवी शो में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। 

उनके अरेस्टेड डेवलपमेंट नाम के एक टीवी शो को काफी पसंद किया जाता है, जिसमें उन्होंने एक दादी का किरदार निभाया था। 

Jessica Walter

जेसिका के मौत की पुष्टि उनकी बेटी ब्रूक बोमैन ने की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह भारी दिल से अपनी माँ जेसिका के मौत की पुष्टि करती हैं। 

वहीं, नेटफ्लिक्स ने भी उनके मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “जेसिका की आवाज में कोई शक नहीं था। उनकी प्रतिभा अखंडनीय थी। हमारे साथ अपना गिफ्ट साझा करने के लिए धन्यवाद, जेसिका। आपकी आत्मा को शांति मिले।”

यह भी पढ़ें – कोरोना वायरस की चपेट में आए मिलिंद सोमन, किया खुद को क्वारंटाइन

कोरोना वायरस की चपेट में आए मिलिंद सोमन, किया खुद को क्वारंटाइन

0
Milind

सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन इसका प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ इसकी चपेट में आ चुके हैं। ताजा मामले में, खबर है कि अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। 

इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर देते हुए लिखा, “मुझे कोरोना हो गया है और मैं क्वारंटाइन हूँ।”

Milind

55 वर्षीय मिलिंद सोमन (Milind Soman) के कोरोना की चपेट में आने के बाद, उनके सभी प्रशंसक परेशाम हैं और वे जल्द उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मिलिंद को कोरोना होने के बाद, उनकी पत्नी अंकिता ने कोरोना टेस्ट कराया है और वह फिलहाल अपने रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।

बता दें कि मिलिंद से पहले आर. माधवन, आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड की कई हस्तियाँ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना बढ़ते प्रकोप का असर, आगे बढ़ी ‘बंटी और बबली 2’ के रिलीज की तारीख

कोरोना बढ़ते प्रकोप का असर, आगे बढ़ी ‘बंटी और बबली 2’ के रिलीज की तारीख

0
Bunty Aur Babli 2

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सीधा असर फिल्म उद्योग पर पड़ना शुरू हो गया है। हाल ही में, हाथी मेरे साथी के रिलीज को टालने के बाद, अब खबर है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) के रिलीज को टाल दिया गया है।

इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ जैसे कई कलाकार थे और दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था।

Bunty Aur Babli 2

लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया। पहले यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को आने वाली थी। नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

बता दें कि  ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) की शूटिंग पिछले साल मार्च में ही पूरी हो गई थी और लोगों को सैफ और रानी की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने को लेकर काफी उत्साह था। फिल्म जून 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

हाल के दिनों में सिनेमाघरों के खुलने के बाद, फिल्म उद्योग की उम्मीदें भी बढ़ने लगी थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले ने फिल्म निर्माताओं को फिर से चिंता में डाल दिया।

यह भी पढ़ें – अजीत की फिल्म ‘वलीमई’ की भारत में शूटिंग पूरी, जानें फिल्म की खास बातें

X