होम 2021 अप्रैल

मासिक आर्काइव: अप्रैल 2021

हेरा फेरी 3 में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल

0
Hera Pheri 3

अक्षय कुमार, सुनिल शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हाल ही में, हेरा फेरी के रिलीज को 21 साल हुए हैं, इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के लेकर ऐलान किया है और कहा है कि इस फिल्म में भी अक्षय, सुनिल और परेश की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

उन्होंने बताया कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की स्क्रिप्ट अब फाइनल हो चुकी है औज जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर शूटिंग शुरू की जाएगी।

Hera Pheri 3

साथ ही, उन्होंने बताया कि आगे इस सीरीज में और भी फिल्में बनेगी। बता दें कि हेरा फेरी के पहले पार्ट को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था और दूसरे पार्ट को नीरज वोरा ने, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 

हालांकि, तीसरे पार्ट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है कि इसे डायरेक्ट कौन करेंगे। फिरोज के इस ऐलान के बाद, सभी सिनेमा प्रशंसकों की फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया चिरंजीवी और रामचरण का लाहे-लाहे गाना, मिले 50 लाख व्यूज

यह भी पढ़ें – रजनीकांत के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित

रिलीज होते ही छाया चिरंजीवी और रामचरण का लाहे-लाहे गाना, मिले 50 लाख व्यूज

0
Lahe Lahe

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आचार्या’ (Acharya) के पहले गाने ‘लाहे लाहे’ (Laahe Laahe) को जारी कर दिया गया है। 

इस गाने को रिलीज किए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और इसे अभी तक 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इससे स्पष्ट है कि पर्दे पर चिरंजीवी और रामचरण की जोड़ी निश्चित रूप से धमाल मचाएगी।

लाहे लाहे (Lahe Lahe) गाने को आदित्य म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को हरीका नारायणन और सहिति चागान्ती ने गाया है और गाने को लिखा है रामजोग्य शास्त्री ने।

गाने में चिरंजीवी अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं और इसमें काजल अग्रवाल और रामचरण भी देखे जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – रजनीकांत के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित

रजनीकांत के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित

0
Rajinikanth

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की। 71 वर्षीय रजनी को यह पुरस्कार आगामी 3 मई को दिया जाएगा।

बता दें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार को सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। इस बार यह पुरस्कार साल 2019 के लिए दी जा रही है। क्योंकि, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इस पुरस्कार का ऐलान नहीं हो सका था।

रजनीकांत (Rajinikanth) जबरदस्त अभिनय के अलावा अपने अलग अंदाज के कारण भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं और पूरी दुनिया में मौजूद उनके प्रशंसकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Rajinikanth

उनका वास्तविक नाम शिवाजी है और बेंगलुरु के एक बेहद गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी सिनेमा जगत में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक अलग पहचान बनाई। आलम यह है कि दक्षिण भारत में लोग उन्हें भगवान मानते हैं।

उनकी पहली फिल्म अपूर्वा रागनगाल थी, जो तमिल में थी। शुरुआती दिनों में उन्हें अधिकांशतः खलनायक के रोल मिलते थे, लेकिन 1978 में भैरवी फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई और वह देखते ही देखते एक स्टार बन गए।

फिल्मों की दुनिया में उनके उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। यहाँ तक 2000 में उन्हें पद्म भूषण और 2014 में सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पिछले कुछ अर्से से, रजनीकांत को लेकर चर्चा थी कि वह राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। लेकिन, पिछले साल उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति से दूर ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें – 39 की हुईं माही विज, लागी तुझसे लगन से मिली नई पहचान

39 की हुईं माही विज, लागी तुझसे लगन से मिली नई पहचान

0
Mahhi vij

अपनी एक्टिंग स्किल से टीवी जगत में एक अलग पहचान बनाने वाली माही विज (Mahhi Vij) का आज 39वां जन्मदिन है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। फिर, बालिका वधु टीवी सीरियल में माही के किरदार को काफी सराहा गया। 

लेकिन, माही विज (Mahhi Vij) को असली पहचान लागी तुझसे लगन से मिली। जिसमें उन्होंने नकुशा की भूमिका अदा की थी। फिर, रियलिटी शो झलक दिखला जा के चौथे सीजन और नच बलिए के पांचवें सीजन में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

माही ने 2011 में एक्टर जय भानुशाली से चुपचाप शादी रचा ली थी और करीब नौ वर्षों के बाद उन्होंने अपनी बेटी तारा को जन्मदिन दिया। इससे पहले उन्होंने 2017 में राजवीर और खुशी नाम के दो अनाथ बच्चों को गोद लिया था। इस तरह वे फिलहाल तीन बच्चों की देखभाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – बारोज से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखेंगे मोहनलाल, अजीत होंगे हीरो

X