होम 2021 अप्रैल

मासिक आर्काइव: अप्रैल 2021

‘कसौटी जिंदगी की’ एक्टर साहिल आनंद बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

0
Kasautii Zindagii Ki

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Ki 2) से अपनी पहचान बनाने वाले साहिल आनंद हाल ही में पिता बन गए हैं। बता दें कि गत 14 अप्रैल को उनकी पत्नी राजनीत ने एक बेटे को जन्म दिया। इस खबर ही पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए की।

बता दें कि साहिल और राजनीत 2011 में शादी के बंधन में बंधे थए और इतने वर्षों के बाद पिता बनने के बाद, साहिल गदगद हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें उनका बेटा उनकी उंगली पकड़ा हुआ है। 

Kasautii Zindagii Ki

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “हाई, मैं हूँ सहराज आनंद। मेरा जन्म 14 अप्रैल 2021 को हुआ। मेरे आने के बाद, मेरे माता-पिता सातवें आसमान पर हैं। मैं इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट हूँ। मेरे चारों ओर प्यार ही प्यार है। मैं जोर से चिल्लाता हूँ। फिलहाल सो रहा हूँ…”

साहिल के इस पोस्ट पर उनके सभी फैन्स काफी शुभकामनाएं दे रहे हैं और वे बच्चे की बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ (Kasautii Zindagii Ki 2) के अलावा साहिल ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बबलू हैप्पी जैसे फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें – एमएक्स प्लेयर ने रिलीज किया ‘रामयुग’ वेब सीरीज का ट्रेलर, यहाँ देखें

एमएक्स प्लेयर ने रिलीज किया ‘रामयुग’ वेब सीरीज का ट्रेलर, यहाँ देखें

0

एमएक्स प्लेयर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रामयुग’ (Ramyug) के ट्रेलर को जारी कर दिया है। यह एक आध्यात्मिक वेब सीरीज है, जो रामायण पर आधारित है। 

‘रामयुग’ (Ramyug) वेब सीरीज को कुणाल कोहली डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी कोशिश राम-रावण की कहानी को नए तरीके से पेश करने की है।

इसके ट्रेलर की शुरुआत सीता के स्वयंवर से होती है, जिसके बाद रामायण को कई घटनाक्रमों को दर्शाया जाता है। इस वेब सीरीज में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का भी जमकर इस्तेमाल किया गया है और किरदारों का वेशभूषा भी काफी अलग है।

इस सीरीज में अनीश जॉन कोक्कन, शिशिर मोहम शर्मा, जतिन सियाल, श्वेता गुलाटी,  दिगनाथ मनचले, अक्षय डोगरा, ऐश्वर्या ओझा, कबीर दुहन सिंह, विवान भाटेना, नवदीप पल्लापोलु जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे, जो आगामी 6 मई को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – सिनेमाघरों के बजाय हॉटस्टार पर रिलीज होगी अक्षय की फिल्म बेल बॉटम, जानिए क्यों?

सिनेमाघरों के बजाय हॉटस्टार पर रिलीज होगी अक्षय की फिल्म बेल बॉटम, जानिए क्यों?

0
Bell Bottom

हिन्दी फिल्म स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) का सभी फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण सभी सिनेमाघर बंद हैं और कई फिल्मों पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए बेल बॉटम’ (Bell Bottom) फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने फिल्म को ओटीटी पर लाने का फैसला किया।

Bell Bottom

बता दें कि पहले यह फिल्म इसी साल 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म उसी तारीख पर रिलीज होगी या उसे बदला जाएगा। 

बता दें कि यब फिल्म एक प्लेन हाईजैक की कहानी पर आधारित है। इसमें अक्षय के अलावा, वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी हैं।

बेल बॉटम के अलावा अक्षय जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं, जिसके रिलीज को कोरोना महामारी के कारण कई बार टाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें – विरोधी नेता की सभा में भीड़ कम करने के लिए इंदिरा गांधी ने चलवाई थी ऋषि कपूर की ‘बॉबी’, जानिए फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें – धर्मेन्द्र की दरियादिली, कोरोना पीड़ित को दिलाई ऑक्सीजन सिलेंडर

धर्मेन्द्र की दरियादिली, कोरोना पीड़ित को दिलाई ऑक्सीजन सिलेंडर

0
Dharmendra

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा कर रख दी है। तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन जैसे सुविधाओं की भारी किल्लत के कारण, हर दिन हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

ऐसे में, सोनू सूद, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे कई फिल्मी सितारे विपदा की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। 

अब खबर है कि हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने में मदद की। इसके अलावा, उन्होंने मुनाफाखोरों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दुख भी जताया।

इसे लेकर उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “सुमायला, मुझे इस बात की खुशी है कि आपको सिलिंडर मिल गया। यह जानकर अच्छा लगा कि आपके अब्बू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। खुश और मजबूत रहें।”

Dharmendra

इसके बाद, धर्मेंद्र (Dharmendra) एक फैन ने उनसे लोगों की मदद की अपील करते हुए कहा कि जो लोग सामर्थ्य रखते हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें। आज हमें इसकी जरूरत है। काश, ऐसी स्थिति में सभी अमीर, लोगों की मदद के लिए सामने आएं। टीवी पर खबरों को देख कर उन्हें दुख और निराशा होती है।

इस पर धर्मेंद्र ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि दीपल, ईश्वर का धन्यवाद कि वह मदद कर सके। आज मजबूर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। यह दुनिया वैसी नहीं है, जैसा हम सोचते हैं। अपना ध्यान रखें।

बता दें कि धर्मेंद्र जल्द ही ‘अपने 2’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और करण देओल भी होंगे।

यह भी पढ़ें – साउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने जताया दुख

साउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने जताया दुख

0
KV Anand

साउथ इंडियन फिल्मों के लोकप्रिय डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद (KV Anand) का आज हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। वह 54 साल के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन में, करीब 3 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

केवी आनंद (KV Anand) के मौत की खबर सुनने के बाद, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है और रजनीकांत, कमल हसन, अल्लू अर्जुन जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए, उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

बता दें कि केवी आनंद अपने करियर की शुरुआत मोहनलाल अभिनीत थेनविन कोम्बाथ फिल्म के जरिए की। इस फिल्म में उन्होंने सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्होंने डोली सजा के रखना, जोश, नायक और खाकी जैसे कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया।

KV Anand

फिर, 2005 में उन्होंने काना कांडेन फिल्म के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्में दी।

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद, रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह केवी आनंद की मौत की खबर सुन कर स्तब्ध हैं। उनके परिवार के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

वहीं, कमल हसन ने लिखा कि केवी आनंद ने अपने करियार को एक मैगजीन फोटोग्राफर के तौर पर शुरू किया था और अपनी मेहनत और लगन से खुद को एक शानदार सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। वह उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना की चपेट में आए रणधीर कपूर, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

कोरोना की चपेट में आए रणधीर कपूर, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

0
Randhir Kapoor

आज बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब इस लिस्ट से एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) कोविड-19 से संक्रमित हो गए है।

बताया जा रहा कि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को मुम्बई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति अभी स्थिर है। 

74 वर्षीय रणधीर को बुधवार की रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इन दिनों उनका नाम अपने गुजरे हुए भाई राजीव कपूर की प्रॉपर्टी के मामले में सामने आया था और उनके वकील ने दावा किया है कि वह उनकी संपत्ति के हकदार है। 

Randhir Kapoor

याद दिला दें कि रणधीर के पाँच भाई-बहनों में तीन की मौत पिछले दो वर्षों के दौरान हो चुकी है। सबसे पहले बहन ऋतु नंदा की मौत 14 जनवरी 2020 हो हुई। इसके कुछ समय बाद, ऋषि कपूर भी कैंसर से जंग हारने के बाद 30 अप्रैल को चल बसे। वहीं, इस साल 9 फरवरी को छोटे भाई राजीव की मौत हॉर्ट अटैक के कारण हो गई।

बता दें कि रणधीर ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर श्री 420 फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें – काले सूट में प्रिया प्रकाश वारियर का फोटो वायरल, यहाँ देखें

काले सूट में प्रिया प्रकाश वारियर का फोटो वायरल, यहाँ देखें

0
Priya Prakash Varrier

साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी आँखों के इशारे से पूरे देश को अपना दीवाना बनाने वाली प्रिया इन दिनों फिर चर्चा में हैं।

दरअसल, हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

Priya Prakash Varrier

इन तस्वीरों में वह काले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही कर्ली हेयर और स्टाइलिश पोज ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। 

प्रिया को इन तस्वीरों को शेयर किए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और उन्हें अभी तक 1.4 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ओरू अदार लव से 2019 की थी। लोगों को उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई। वह जल्द ही श्रीदेवी बंगलो फिल्म में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – विरोधी नेता की सभा में भीड़ कम करने के लिए इंदिरा गांधी ने चलवाई थी ऋषि कपूर की ‘बॉबी’, जानिए फिर क्या हुआ?

यह भी पढ़ें – अल्लू अर्जुन के गाने ‘बूटा बोम्मा’ ने मचाया तहलका, मिल चुके हैं 59 करोड़ से अधिक व्यूज

विरोधी नेता की सभा में भीड़ कम करने के लिए इंदिरा गांधी ने चलवाई थी ऋषि कपूर की ‘बॉबी’, जानिए फिर क्या हुआ?

0
Rishi Kapoor

आज हिन्दी सिनेमा की महान अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पहली पुण्यतिथि है। बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल को 67 वर्षीय ऋषि कपूर कैंसर से जंग हार गए थे और उन्होंने मुम्बई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी।

वह एक ऐसे शख्स थे जो अपनी एक्टिंग स्किल और जिंदादिली से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गए। आज उनकी पहली बरसी के मौके पर हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी से जुड़ा है।

दरअसल, प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा अपनी किताब ‘गाँधी के बाद भारत’ में लिखते हैं कि आपातकाल के दौरान लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था। ऐसे में इंदिरा गाँधी ने लोगों के मनोरंजन के लिए चौंकाने वाला फैसला करते हुए, दूरदर्शन पर बॉबी फिल्म को प्रसारित करवा दिया। 

Rishi Kapoor

बताया जाता है कि उन्होंने ऐसा अपने विरोधी नेता बाबू जगजीवन राम की सभा में लोगों की भीड़ को रोकने के लिए ऐसा किया। चूंकि, जगजीवन राम की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही थी और उन्हें भविष्य का प्रधानमंत्री माना जा रहा था। ऐसे में उनकी लोकप्रियता को कम करने के लिए इंदिरा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

बता दें कि बॉबी फिल्म को राज कपूर ने निर्देशित किया था और इसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अलावा डिम्पल कपाड़िया, प्राण और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार मुख्य किरदार थे। 1973 में आई यह फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही थी।

बताया जाता है कि जिस दिन दूरदर्शन पर यह फिल्म चलती थी, लोगों का घर से निकलना बंद हो जाता था। लेकिन, जगजीवन राम की सभा में लोगों को जाने से रोकने के लिए इंदिरा गाँधी ने जो चाल चली, वह कामयाब नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें – अल्लू अर्जुन के गाने ‘बूटा बोम्मा’ ने मचाया तहलका, मिल चुके हैं 59 करोड़ से अधिक व्यूज

अल्लू अर्जुन के गाने ‘बूटा बोम्मा’ ने मचाया तहलका, मिल चुके हैं 59 करोड़ से अधिक व्यूज

0
Allu Arjun

दक्षिण भारतीय फिल्मों में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बड़ा नाम है। प्रशंसकों को उनके फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। यहाँ तक कि बॉलीवुड के नामी सितारे भी उनके स्टाइल को फॉलो करते हैं। 

हाल ही में, सलमान खान ने अपने सीटी मार गाने के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को धन्यवाद कहा था। 

अब उनका एक और गाना इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम है – बूटा बोम्मा।

Allu arjun

बूटा बोम्मा गाने की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि 25 फरवरी 2020 को रिलीज हुए इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर 59 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

गाने में अर्जुन और पूजा हेगड़े की जोड़ी देखने लायक है। इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है, जबकि संगीत थमन एस ने दी है।

बता दें कि 2003 में गंगोत्री फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अल्लू अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर नंदी अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं।

वह जल्द ही पुष्पा फिल्म में नजर आने वाले हैं। 13 अगस्त 2021 को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंधाना होगी।

यह भी पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा ने फैन दिया जवाब, कहा- कोविड19 से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय

प्रियंका चोपड़ा ने फैन दिया जवाब, कहा- कोविड19 से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय

0
Priyanka chopra

कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण आज भारत में त्राहिमाम मचा हुआ है। परिस्थितियों को देखते हुए स्टार फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के लिए वैक्सीन की मांग की।

दरअसल, उनके एक फैन ने उनसे अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी के प्रति अपना ध्यान लगाने की अपील की। 

जिसके बाद प्रियंका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि हाँ, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमें इन संसाधनों की जरूरत है। भारत में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए कलेक्टिव इम्यूनिटी बनाना होगा, जिसे सिर्फ वैक्सीन के जरिए ही किया जा सकता है।

Priyanka Chopra

बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने विपदा की इस घड़ी में भारत की मदद के लिए अमेरिका से अपील की थी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “भारत को देख मेरा दिल टूट रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिका ने जरूरत से 55 करोड़ अधिक वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। राष्ट्रपति  बाइडेन, सेक्रेटरी ब्लिंकन का शुक्रिया। लेकिन, आज मेरे देश की स्थिति नाजुक है, क्या आप जल्दी भारत से वैक्सीन साझा करेंगे?”

बता दें कि आज भारत की मदद के लिए पूरी दुनिया सामने आ रही है। विश्वास है कि हम इस विपदा से जल्द निपटेंगे।

यह भी पढ़ें – इरफान खान को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास, जानिए क्यों?

X