होम 2021 अक्टूबर

मासिक आर्काइव: अक्टूबर 2021

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म Annaatthe का ट्रेलर जारी, इंटरनेट पर मचाया धमाल

0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अन्नात्थे’ (Annaatthe) के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस ट्रेलर में लोगों को जबरदस्त एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ कीर्ति सुरेश, नयनतारा, मीना, खुशबू और और प्रकाश राज नजर आएंगे। 

फिल्म एक गाँव की कहानी पर आधारित है। ट्रेलर में रजनीकांत बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को जारी किए अभी कुछ समय ही हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 64 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

बता दें कि शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म आगामी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रजनीकांत आखिरी बार 2020 में ‘दरबार’ फिल्म में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। उन्हें हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dada Shaheb Phalke Award) से सम्मनित किया गया था।

यह भी पढ़ें –  विद्युत जामवाल ने ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद तीसरी बार मिलाया कुमार मंगत से हाथ

विद्युत जामवाल ने ‘खुदा हाफिज’ की सफलता के बाद तीसरी बार मिलाया कुमार मंगत से हाथ

0

हिन्दी सिनेमा के सबसे उम्दा एक्शन हीरो माने जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammal) हाल ही में सनक फिल्म में नजर आए थे। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

इसी बीच विद्युत जामवाल (Vidyut Jammal) के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर है। दरअसल, एक्टर ने ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) और ‘खुदा हाफिज 2’ (Khuda Haafiz 2) के बाद तीसरी बार पैनोरमा स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है। 

बताया जा रहा है कि निर्माता खुदा हाफिज की अपार सफलता से काफी उत्साहित हैं और वे विद्युत जामवाल के साथ एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं। हालांक, अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई है। 

इस विषय में पैनोरमा स्टूडियोज के कुमार मंगत कहते हैं कि विद्युत के साथ काम करना एक सुखद अनुभव है। लोगों को खुदा हाफिज फिल्म काफी पसंद आई और उन्हें इसके सीक्वल का इंतजार है। अब एक्टर के साथ तीसरी बार काम करने को लेकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें – चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया पूरा खर्च

चिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया पूरा खर्च

0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने कैंसर से जूझ रहे एक शख्स के पूरे खर्च की जिम्मेदारी उठाई है। 

शख्स का नाम वैंकट है और वह चिरंजीवी (Chiranjeevi) का बहुत बड़ा फैन है। वह कैंसर से जूझ रहा है और आर्थिक तंगियों के कारण उसे इलाज में काफी परेशानी हो रही थी। जब यह बात एक्टर को पता चला कि उनके एक फैन के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और मंगलवार को उनसे मिलने के लिए पहुँचे।

फिलहाल मरीज का इलाज हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रही है। चिरंजीवी की टीम लगातार वैंकट का हेल्थ अपडेट ले रही है। साथ ही, मरीज को 2 लाख रुपए भी दिए गए हैं। चिरंजीवी के इस दरियादिली की सभी काफी तारीफ कर रहे हैं। 

बता दें कि चिरंजीवी जल्द ही अपने बेटे राम के साथ आचार्य फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों के अलावा काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े भी होगी। अगले महीने से वह  ‘भोला शंकर’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें – KBC 13 – बिहार से आए सौरव की कहानी सुन, सब की आँखें हुई नम

KBC 13 – बिहार से आए सौरव की कहानी सुन, सब की आँखें हुई नम

0

सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) के बुधवार के एपिसोड ने सभी को काफी इमोशनल कर दिया। दरअसल, हॉटशीट पर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले कुमार सौरव पहुँचे थे और उनकी कहानी सुन कर सभी की आँखें नम हो गई।

KBC 13 शो के दौरान सौरव ने बताया कि उनके पिता पिछले 7 वर्षों से लापता हैं। वह 2014 में सब्जी लाने के लिए घर से निकले थे और आज तक वापस नहीं लौटे। उनका परिवार आज भी उनके घर आने का इंतजार कर रहा है।

सौरव ने बताया कि उनके पिता कर्ज में डूबे हुए थे और लोग उन्हें बहुत परेशान करते थे। इसलिए उन्होंने तंग आकर ऐसा कठोर कदम उठाया। बाद में लोग सौरव को ही पैसे के लिए तंग करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब उनके पिता घर से जा रहे थे, तो उन्होंने फोन कर बस एक ही बात कही कि अच्छे से पढ़ना-लिखना और माँ की बातों को सुनना। पिता के घर छोड़ने के बाद सौरव के बड़े भाई ने घर संभाला, जिसे वह राम की तरह मानते हैं।

यह भी पढ़ें – पहलाज निहलानी की फिल्म ‘Anaari is Back’ की शूटिंग पूरी, नए कलाकार आएंगे नजर

पहलाज निहलानी की फिल्म ‘Anaari is Back’ की शूटिंग पूरी, नए कलाकार आएंगे नजर

0

1980-90 के दौर में कई सुपरहिट फिल्में बनाने वाले पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) की अपकमिंग फिल्म  “अनाड़ी इज बैक” (Anaari is Back) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अपनी फिल्मों में हमेशा नए एक्टरों को मौका देने वाले पहलाज ने इस फिल्म में भी नए कलाकारों को मौका दिया है, लेकिन अभी तक एक्टरों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। 

बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल के शुरुआत में शुरू हुई थी और स्टार्ट टू फिनिश के पैटर्न पर फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग लखनऊ और आस-पास के इलाकों में हुई है। 

बता दें कि पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) दो वर्षों के बाद किसी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ को बनाया था। इस फिल्म में उनके फेवरेट गोविंदा मुख्य किरदार में थे। 

बता दें कि इस साल पहलाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और उन्होंने आयोध्या पर एक फिल्म बनाने का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें – कृष 4 में एक गाने को अपनी आवाज देंगे ऋतिक रोशन

कृष 4 में एक गाने को अपनी आवाज देंगे ऋतिक रोशन

0

फिल्म कंपोजर राजेश रोशन (Rajesh Roshan) ने हाल ही में बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। 

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में काम करना शुरू कर दिया है और इसमें वह एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। 

बताया जा रहा है कि ‘कृष 4’ (Krrish 4) फिल्म के म्यूजिक को भी अलग अंदाज में पेश किया जाएगा और इन दिनों स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म में एक गाना ऋतिक भी गाएंगे। 

बता दें कि इससे पहले वह ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में ‘सेनोरिटा’ और ‘द काइट्स’ फिल्म में भी गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। कृष 4 फिल्म के अलावा ऋतिक जल्द ही फाइटर फिल्म में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी।

यह भी पढ़ें – जॉन ने पूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग, जानिए कब आएगी फिल्म

ऋतिक ने ‘विक्रम वेधा’ के एक्शन टीम को दिया सरप्राइस

0

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ग्रीक गॉड के नाम से लोकप्रिय ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ) को अपनी जिंदादिली के लिए जाना जाता है। अब एक्टर ने ‘विक्रम वेधा’ के सेट पर, अपने पूरे एक्शन टीम को जूते गिफ्त किए।

टीम के स्टंटमैन ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का शुक्रिया अदा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। बता दें कि इससे पहले ऋतिक ने ‘वॉर’ और ‘सुपर 30’ की शूटिंग के दौरान भी अपनी टीम को गिफ्ट्स दिए थे।

बता दें कि विक्रम वेधा में ऋतिक सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। यह 2017 में आई साउथ फिल्म विक्रम वेधा का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। उस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें – जानिए विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर कैटरीना ने क्या कहा

जानिए विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर कैटरीना ने क्या कहा

0

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के साथ-साथ एक्टर विक्की कौशल संग शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि वह इस साल दिसंबर में विक्की के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी कर सकती हैं।

इसी बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शादी की खबरों को लेकर पहले भी काफी अफवाह फैलाई गई और यह भी अफवाह ही है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनकी शादी को लेकर बीते 15 वर्षों से अफवाह फैलाई जा रही हैं, लेकिन वह अभी शादी नहीं कर रही हैं। बता दें कि 2018 से ही कैट और विक्की को एक साथ देखा जा रहा है। जिसके बाद, हाल ही में खबर आई थी कि दोनों ने चुपके-चुपके सगाई कर ली है।

लेकिन बाद में कैटरीना ने पीआर टीम ने बताया कि यह खबर गलत है और उन्होंने कोई सगाई नहीं की है। अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि कैट और विक्की एक होते हैं या इनके रिश्ते में कोई ट्विस्ट आता है।

यह भी पढ़ें – ‘तड़प’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं सुनिल शेट्टी के लाडल अहान, ट्रेलर जारी

‘तड़प’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं सुनिल शेट्टी के लाडल अहान, ट्रेलर जारी

0

बुधवार को लोकप्रिय फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘तड़प’ (Tadap) के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कई हस्तियों को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि यह रोमांटिक ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज होगी है और फिल्म में दिग्गज एक्टर सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आने वाली है।

‘तड़प’ (Tadap) के ट्रेलर में अहान काफी निडर भूमिका में नजर आ रहे हैं, तो तारा एक अनकन्वेंशनल किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म के संगीत को प्रीतम ने दिया है। 

फिल्म में तारा रमीसा के रूप में नजर आएंगी, तो अहान ईशान के रूप में। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने मिलकर बनाया है। मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 3 दिसंबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 2018 में आई तेलुगू फिल्म ‘आरएक्स 100’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ का टीजर जारी, जानिए क्या है कहानी

X