सोनी टीवी के लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (KBC 13) के बुधवार के एपिसोड ने सभी को काफी इमोशनल कर दिया। दरअसल, हॉटशीट पर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले कुमार सौरव पहुँचे थे और उनकी कहानी सुन कर सभी की आँखें नम हो गई।

KBC 13 शो के दौरान सौरव ने बताया कि उनके पिता पिछले 7 वर्षों से लापता हैं। वह 2014 में सब्जी लाने के लिए घर से निकले थे और आज तक वापस नहीं लौटे। उनका परिवार आज भी उनके घर आने का इंतजार कर रहा है।

सौरव ने बताया कि उनके पिता कर्ज में डूबे हुए थे और लोग उन्हें बहुत परेशान करते थे। इसलिए उन्होंने तंग आकर ऐसा कठोर कदम उठाया। बाद में लोग सौरव को ही पैसे के लिए तंग करने लगे।

उन्होंने बताया कि जब उनके पिता घर से जा रहे थे, तो उन्होंने फोन कर बस एक ही बात कही कि अच्छे से पढ़ना-लिखना और माँ की बातों को सुनना। पिता के घर छोड़ने के बाद सौरव के बड़े भाई ने घर संभाला, जिसे वह राम की तरह मानते हैं।

यह भी पढ़ें – पहलाज निहलानी की फिल्म ‘Anaari is Back’ की शूटिंग पूरी, नए कलाकार आएंगे नजर

पिछला लेखपहलाज निहलानी की फिल्म ‘Anaari is Back’ की शूटिंग पूरी, नए कलाकार आएंगे नजर
अगला लेखचिरंजीवी ने कैंसर से जूझ रहे फैन के लिए दिखाई दरियादिली, उठाया पूरा खर्च

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here