होम टेलीविजन इंडियन आइडल 14 में नजर आएंगे बदले चेहरे

इंडियन आइडल 14 में नजर आएंगे बदले चेहरे

645
0

इंडियन आइडल 14 जल्द ही शुरू होने वाला है और इस शो को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दं कि इस सिंगिंग रियलिटी शो में देश के कोने-कोने से लोग हिस्सा लेते हैं. देशभर में इस शो के ऑडिशन्स होते हैं, जो इस बार भी शुरू हो गए हैं. 

हालांकि, इस बार इस शो को जज करने वाले जज और होस्ट दोनों ही बदल गए हैं. पिछले सीजन में नजर आए जज और होस्ट दोनों ही इस सीजन में नजर नहीं आने वाले. इस बार शो को नए जजों और होस्ट के साथ नया फ्लेवर मिलने वाला है. ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि नए अंदाज में शो लोगों का दिल जीत पाता है या नहीं. 

‘इंडियन आइडल 14’ के जज के पैनल में इस बार कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी नजर आएंगे. इनके पोस्टर और प्रोमो वीडियो भी सामने आने लगे हैं. शो के ऑडिशन्स शुरू हो गए हैं. बता दें, पिछले सीजन यानी इंडियन आइडल 13 में अन्नू मलिक, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ नजर आए थे. शो काफी हिट रहा था और इसे अयोद्या के ऋषि सिंह ने जीता था. ऋषि सिंह की आवाज को लोगों को काफी प्यार मिला था. 

‘इंडियन आइडल 14’ शो के होस्ट भी इस बार बदल गए हैं. कई सालों से इस शो को उदित नरायण के बेटे आदित्या होस्ट कर रहे थे, लेकिन अब इस शो को टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करेंगे. हुसैन का ऑडिशन से एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें, हुसैन पहले भी इंडियन आइडल होस्ट कर चुके हैं. 11 साल बाद बतौर होस्ट उनकी वापसी होगी. वहीं टीवी पर हुसैन पांच सालों बाद नजर आएंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें