हिन्दी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में ही बनी रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने विदेशी जमीं पर तिंरगा फहराया है और उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

दरअसल, न्यूयॉर्क में रविवार को 41वें इंडिया डे परेड की शुरुआत हुई. इस परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन द्वारा किया गया था. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज समेत गुरु श्री श्री रविशंकर, एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु भी शामिल हुए थे.

न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट से जुड़ा जैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह तिरंगा लहराती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान जैकलीन रेड ब्लेजर और व्हाइट ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं उनके चेहरे पर तिंरगा लहराने की खुशी भी साफतौर पर नजर आ रही है. सामने आए विडियो में आप देख सकते है कि किस तरह जैकलीन को देखने के लिए न्यूयॉर्क में भी फैंस की भीड़ उमड़ी नजर आ रही है. जैकलीन ने सभी फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों के हाथ में भी तिंरगा दिखाई दे रहा है, जो जैकलीन- जैकलीन चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. 

इस इंवेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें जैकलीन ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की है, जिसमें वो रेड कलर साड़ी में न्यूयॉर्क की सड़कों पर पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं आगे की स्लाइड में देखा जा सकता है कि जैकलीन अपने हाथों में तिरंगा लिए लहराती हुईं नजर आ रही है. वहीं कुछ फोटो में एक्ट्रेस वहां मौजूद फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के सदस्य और अन्य लोगों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘मुझे न्यूयॉर्क में 41वें भारत दिवस परेड का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद, यह सच में एक अभिभूत कर देने वाले क्षण था.’ सोशल मीडिया पर जैकलीन की ये लेटेस्ट फोटो काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं. 

 

पिछला लेखसाथ दिखीं आमिर की दोनों एक्स पत्नियां
अगला लेखइंडियन आइडल 14 में नजर आएंगे बदले चेहरे

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here