हिन्दी सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ सिनेमाघरों में रिलीज हो  चुकी है. बता दें कि शाहरुख बीते 4 वर्षों के बाद पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं ‘पठान’ को देखने के लिए फैंस इतने एक्साइटेड थे ये बात हमे टिकट की बुकिंग में ही पता चल गई थी. मेकर्स ने सुबह 6 बजे ही फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया था. वही अब फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस ओपनिंग डे कलेक्शन जानने के लिए एक्साइटेड हैं. बता दें कल रात को ऐसी खबर आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ऑनलाइन लीक हो गई है.

खबरों के अनुसार फिल्म ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 60-70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पठान ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ‘पठान’ मूवी को लेकर कई संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया था और इसके बॉयकॉट करने की मुहिम भी चलाई थी. जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई थी.  दर्शकों के एक्साइटेडमेंट को देखते हुए पूरे भारत में फिल्म के 300 से अधिक शो बढ़ा दिए गए हैं. यह बात वाकई में हैरान कर देने वाली है. जिसके बाद अब यह अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज बन गई है. 

दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन में स्क्रीन की कुल संख्या 8000 स्क्रीन है. घरेलू – 5,500 स्क्रीन, अंतर्राष्ट्रीय – 2,500 स्क्रीन. बता दें इस फिल्म में दीपिका पादुकोण स्पेशल एजेंट का किरदार निभा रही हैं जो शाहरुख खान के साथ मिलकर देश की रक्षा कर रही हैं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

पिछला लेखनवाजुद्दीन सिद्दीकी की माँ ने अपनी बहु के खिलाफ किया केस
अगला लेखउर्वशी को इस पॉप सिंगर से मिली बड़ी टक्कर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here