होम बॉलीवुड जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है ’83’

जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है ’83’

456
0

लोकप्रिय फिल्म निर्माता कबीर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’83’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 1983 में भारत को क्रिकेट विश्व कप जीताने वाले कप्तान कपिलदेव के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और पंकज त्रिपाठी जैसे कई स्टार कलाकार नजर आए।

यह फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई। लेकिन कमाई फिल्म निर्माताओं के अनुरूप नहीं हो पाई, जिससे वे काफी निराश हैं। 

इसलिए जल्द ही फिल्म को ओटीटी प्लेयर पर जारी करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि देश में कोरोना के मामले फिर से काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस वजह से कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद किया जा रहा है। यदि यह सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही 83 को ओटीटी पर जारी किया जाएगा। 

बता दें कि यह फिल्म 18 महीने पहले ही बन कर तैयार थी। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के कारण इसे बार-बार टाला जा रहा था।

यह भी पढ़ें – विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें