होम बॉलीवुड नेहा शर्मा की फिल्म Aafat-E-Ishq का मजेदार ट्रेलर जारी, जानिए कब आएगी...

नेहा शर्मा की फिल्म Aafat-E-Ishq का मजेदार ट्रेलर जारी, जानिए कब आएगी फिल्म

565
0

फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा जल्द ही ‘आफत-ए-इश्क’ (Aafat-E-Ishq) फिल्म में नजर आने वाली हैं। सोमवार को फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

‘आफत-ए-इश्क’ (Aafat-E-Ishq) फिल्म आगामी 29 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में नेहा शर्मा के साथ नमित दास (Namit Das), इला अरुण (Ila Arun), अमित सियाल (Amit Sial), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) जैसे एक्टर नजर आने वाले हैं।

बता दें कि फिल्म में नेहा ने लालो का किरदार निभाया है, जो सच्चा प्यार पाना चाहती है। लेकिन, वह जिससे भी प्यार करती है, उसकी मौत हो जाती है। सभी को लालो पर शक होता है कि उसके प्यार में जो भी पड़ता है, उसकी किसी न किसी वजह से मौत हो जाती है।

फिल्म को इंद्रजीत नट्टोजी ने डायरेक्ट किया है। यह हंगेरियन फिल्म ‘लिजा द फॉक्स-फेयरी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 15 में निशांत भट्ट बने फराह खान के फेवरेट, कहा – तू एडाप्ट कर लेगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें