हिन्दी फिल्मों के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज अपना 58वां जन्म दिन मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अपने जीवन में ‘यादों की बारात’ ‘कयामत’ , 3 इंडियट्स, गजनी जैसी कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं.

14 मार्च 1965 के दिन मुंबई में जन्मे आमिर के बारे में एक बात हर कोई जानता है, वह यह कि आमिर जो कुछ भी करते हैं पूरे ‘मन’ से करते हैं. बतौर अभिनेता आमिर के करियर की शुरुआत ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म से हुई थी. 

बता दें कि एक दौर ऐसा भी था, जब उनके पिता नहीं चाहते थे कि आमिर एक्टर बनें. ऐसे में उनका रुझान भी इस तरफ कम ही था. एक वक्त ऐसा आया, जब आमिर ने अवन्तर नाम के एक थिएटर ग्रुप के साथ दो साल तक काम किया. इसके बाद उन्होंने अभिनय को करियर के रूप में चुन लिया.

एक्टर बनने से पहले आमिर ने सिर्फ एक ही सपना देखा था. दरअसल, वह टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे. स्कूल के दिनों में वह इतनी अच्छी तरह टेनिस खेलते थे कि अपने स्कूल के लिए कई राज्यस्तरीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप में दमखम दिखाया था. आमिर खान के पसंदीदा टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर हैं.

पिछला लेखइंजरी के वाबजूद ऋतिक ने जिम में बहाया पसीना
अगला लेखजानिए ऑस्कर में सभी को क्यों मिलता है यह बैग

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here