होम मनोरंजन उदयपुर में समय बीता रही हैं आमिर की लाडली

उदयपुर में समय बीता रही हैं आमिर की लाडली

648
0

हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर स्टारआमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों अपने मंगेतर नूपुर शिखर संग उदयपुर में छुट्टियां बिता रही हैं. इरा ने मंगेतर के साथ बिताए शानदार पलों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने मंगेतर सैंग रोमांटिक पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

उदयपुर में ली गई फोटोज में इरा और नुपुर को एक बगीचे में बिस्तर पर आराम करते हुए देखे जा सकते हैं. पहली फोटो में नूपुर और इरा को हवा में एक मोबाइल फोन देखकर शॉक्ड एक्सप्रेशन देते देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में नूपुर फोन चेक करते दिखाई दे रहे हैं. इरा भी फोन में ही देख रही हैं. व

हीं इरा ने नूपुर की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें नुपुर अपने पैरों को हवा में उठाए लेटे हैं. इस दौरान नुपुर और इरा साथ में क्ववालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, ‘अगर आप सोच रहे हैं कि फोन हवा में क्यों है… तो मैं भी हूं.’

बता दें कि इरा और नुपुर ने नवंबर 2022 में सगाई की और जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं. इरा के इंगेजमेंट में आमिर खान, रीना दत्ता और आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव सहित परिवार के कई लोग शामिल हुए थे. आमिर के भांजे और एक्टर इमरान खान भी इस पार्टी में शामिल हुए थे.इससे कुछ महीने पहले सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर ने इटली में इरा खान को प्रपोज किया था, जिसके बाद दोनों कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें