नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में होती है. उनका हर एक किरदार खूब सुर्खियों में रहा. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ की नवाज को अपने किए गए किरदारों पर अफसोस हो रहा है? आखिर ऐसी कौन सी गलती कर बैठे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जो उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी है.

दरअसल, हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ का टीजर रविवार को लांच हुआ है.इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक – निर्देशक अनीस बज्मी प्रस्तुत कर रहे हैं, तो वही रशिक खान की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है.

 इसी फिल्म के टीजर लांच के अवसर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होनें कुछ गलत फिल्में चुन ली थी, लेकिन अब अपनी गलती सुधार कर अच्छी फिल्में करेंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘अभी स्क्रिप्ट बहुत ही सावधानी से चुनूंगा, कुछ फिल्मे मैंने गलत कर ली,लेकिन अभी सोचा है कि अच्छी फिल्में करूंगा.

इसके बाद नवाजुद्दीन ने अनीस बज्मी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा है कि’ बहुत पहले से हमारा साथ में काम करने का प्लान था,लेकिन इत्तेफाक से बात बन नहीं पाया, लेकिन फाइनली जो भी होता है. अच्छे के लिए होता है.’

 

पिछला लेखउदयपुर में समय बीता रही हैं आमिर की लाडली
अगला लेखआधी रात को विजय और सामंथा करने लगे वीडियो चैट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here