बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. उनके साथ साउथ सिनेमा की एक दमदार एक्ट्रेस भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. ‘मारी 2’, ‘फिदा’, ‘गार्गी’ और ‘श्याम सिंघा रॉय’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सई पल्लवी हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बताया जा रहा है कि आमिर ने अपनी  फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बॉक्स-ऑफिस पर असफलता के बाद ब्रेक लिया है, वहीं उनका बेटा यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म में अपने बड़े बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहा है.

यशराज फिल्म्स के लिए सिनेमाघरों में शाहरुख खान-स्टारर ‘पठान’ और ओटीटी पर ‘द रोमांटिक्स’ के साथ यह बॉक्स-ऑफिस पर एक सफल साल रहा है. वाईआरएफ में अपनी पहली फिल्म के बाद जुनैद अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. सुनील पांडे निर्देशित यह फिल्म एक प्रेम कहानी बताई जा रही है.

बता दें कि जुनैद खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. आमिर और रीना की एक बेटी भी हैं जिनका नाम आइरा खान है. हाल ही में आइरा की सगाई हुई है. रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी. आमिर और किरण की मुलाकात 2005 में उनकी फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है, जिसका जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था. दो साल पहले आमिर ने किरण से भी तलाक ले लिया था. 

पिछला लेखसालार को लेकर बड़ी अपडेट
अगला लेखप्यार में डूबी नजर आई परिणीति चोपड़ा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here