मिथिलेश चतुर्वेदी हिन्दी सिनेमा के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. लेकिन उनके फैन्स के लिए एक बेहद ही बुरी खबर है. दरअसल, मिथिलेश चतुर्वेदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

बता दें कि उन्हें ‘गदर’, ‘फ़िज़ा’ और ‘स्कैम 1992’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी मौत 4 अगस्त, गुरुवार को मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हुई है. वह 68 साल के थे.

उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी के अनुसार वरिष्ठ अभिनेता का गुरुवार सुबह 4 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्होंने कहा, ‘मिथिलेश जी को दिल की बीमारी थी और पिछले दस दिनों से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें आज सुबह 4 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के वर्सोवा में होगा.’

अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी को ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘कोई मिल गया’, ‘माई फ्रेंड पिंटो’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘रेडी’ जैसे कई फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए जाना जाता है. 

 

पिछला लेखपंजाब के एक अन्य गायक को मिली जान से मारने की धमकी
अगला लेख55 साल के हुए अरबाज खान, जानिए उनके बारे में खास बातें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here