होम बॉलीवुड हिन्दी और मराठी फिल्म एक्टर सुनील शेंडे ने इस दुनिया को कहा...

हिन्दी और मराठी फिल्म एक्टर सुनील शेंडे ने इस दुनिया को कहा अलविदा

279
0

फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरों के थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कई हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम करने वाले दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 75 साल के थे. 

बता दें कि सुनील ने बीते दिन अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली. सुनील को हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता था.

सुनील शेंडे ने शाहरुख खान के टीवी शो ‘सर्कस में भी काम किया था. बता दें सर्कस में सुनील शेंडे ने शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभाई थी. इन्हें फिल्म ‘सरफरोश’ के लिए भी जाना जाता है. इन्होंने सर्कस, शांति, कैप्टन व्योम में काम किया था. साथ ही सुनील शेंडे मराठी सिनेमा में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.

बता दें सुनील शेंडे ने फिल्म ‘गांधी‘ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने एक डाकू की भूमिका निभाई थी. सुनील शेंडे ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में अहम रोल निभाए. उनकी मुख्य फिल्मों में ‘सरफरोश‘, ‘गुनाह‘, ‘खलनायक‘है. उनके दमदार व्यक्तित्व की वजह से उन्हें ज्यादातर पुलिस और नेताओं की भूमिकाएं मिलीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें