दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 79 साल के थे. उनकी मौत आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है.

बता दें कि कृष्णा कई तेलुगू फिल्मों में काम कर चुके थे. वह एक अभिनेता के साथ-साथ एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. कृष्णा घट्टामनेनी को 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. जानकारी के मुताबिक, कृष्णा घट्टामनेनी कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. 

दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता कृष्णा घट्टामनेनी को सोमवार को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की माता इंदिरा देवी का भी निधन हो हुआ था. इसके बाद अब एक बार फिर महेश बाबू पर दुखों का पहाड़ टूटा है. 

कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

माता और पिता के निधन से पहले महेश बाबू के बड़े भाई, रमेश बाबू (Ramesh Babu) का 56 की उम्र में 8 जनवरी, 2022 को निधन हो गया था. रमेश बाबू  साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर थे.

पिछला लेखमहेश बाबू के पिता कृष्णा की हालत नाजुक
अगला लेखहिन्दी और मराठी फिल्म एक्टर सुनील शेंडे ने इस दुनिया को कहा अलविदा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here