फिल्म अभिनेत्री अदा शर्मा जल्द ही  ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी विवाद मचा हुआ है.

बता दें कि इस फिल्म में वह एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा के किरदार में नजर आएंगी, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं जो केरल से लापता हो हुईं और बाद में ISIS की आतंकी बनीं. 

फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी विवाद मचा हुआ है और बड़े-बड़े नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं. फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद पर अब अदा शर्मा ने ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. अदा ने इस ट्वीट में कहा है कि फिल्म में केरल के प्रति कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया गया है.

फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘2 मिनट के ट्रेलर को देखने के बाद उच्च पदों पर बैठे कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने द केरला स्टोरी पर टिप्पणी की है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अपने बड़ों का सम्मान करने के लिए कहा है, इसलिए उन सभी के लिए उचित सम्मान के साथ मुझे आशा है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से 2 घंटे निकाल सकते हैं और फिल्म देख सकते हैं. मुझे यकीन है कि वे देखेंगे कि हमने केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं दिखाया है. जय हिंद.’

 

पिछला लेख‘छत्रपति’ का दमदार ट्रेलर आया सामने
अगला लेखइलियाना ने पहली बार दिखाया बेबी बंप

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here