होम वायरल न्यूज़ आदिपुरुष ने 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

आदिपुरुष ने 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

547
0

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष बीते 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें कि पहले दिन इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन उसके बाद इसकी कमाई में हर दिन काफी कमी आती गई. 

बता दें कि इस फिल्म को लोगों ने काफी निगेटिव रिव्यू दिया है और फिल्म पर रोक लगाने से लेकर टिकट के पैसे वापसी करने की मांग के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म को बैन करने के लिए PM Modi को पत्र लिखा है. लोगों ने फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट और लुक को लेकर नाराजगी जाहिर की है. विरोध दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है कि कुछ जगह पर तो अब ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगा दिया है.

बता दें कि ओपनिंग डे पर ‘आदिपुरुष’ ने धुआंधार कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई. ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन सभी भाषाओं में 90 करोड़ के लगभाग कमाई की है, जिसमें हिंदी ने 35 करोड़, तेलुगू ने 50 करोड़, मलयालम ने 0.4 करोड़, तमिल ने 0.7 करोड़ और कन्नड़ ने 0.4 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 140-150  करोड़ की कमाई की हैं.

वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 65 करोड़ की कमाई की है. तीसरे दिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है फिल्म ने रविवार को 67 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को महज 10.80  करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपए हो गई है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें