‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो को मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. 

बता दें कि इस बार शो में शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान जैसे 14 कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं.

बता दें कि रोहित शेट्टी का धमाकेदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, शो 15 जुलाई से टीवी पर शुरू हो सकता है. शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के कुछ सीन साउथ अफ्रीका में, तो कुछ अर्जेंटीना में शूट हुए हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में पिछले सीजन से कुछ पुराने स्टार कंटेस्टेंट्स इस बार KKK 13 में नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में एंट्री करने वाली है. शो के तीन पुराने पावरफुल कंटेस्टेंट्स अब इस सीजन में भी एंट्री करेंगे और इस सीजन के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते नजर आने वाले हैं. बता दें कि अभी सिर्फ दिव्यांका त्रिपाठी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाली है. अब्दु रोजिक और एक्ट्रेस अंजुम फकीह जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारेंगे.

पिछला लेखआदिपुरुष ने 5 दिनों में कमाए इतने करोड़
अगला लेख‘आदिपुरुष’ के टिकट के दाम हुए 150 रुपये

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here