होम बॉलीवुड सुपरस्टार प्रभास के इस फिल्म में शामिल हुए सनी सिंह और कृति...

सुपरस्टार प्रभास के इस फिल्म में शामिल हुए सनी सिंह और कृति सेनन, दिखेंगे सैफ अली खान भी!

557
0
Adipurush

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता सनी सिंह जल्द ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) है। इस बात की जानकारी खुद प्रभास अपने अपने इंस्टाग्राम से दी।

Adipurush

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की। जिसमें एक में वह कृति सेनन और सनी सिंह नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में इन तीनों के साथ ओम राउत हैं। 

उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “कृति सेनन और सनी सिंह का आदिपुरुष परिवार में स्वागत है।”

कुछ देर पहले किए गए इस पोस्ट पर अब तक 5.8 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

बता दें कि आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म 8 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं, जो इससे पहले अजय देवगन की फिल्म तानाजी को लेकर काफी सुर्खियों में थे। आदिपुरुष  हिन्दी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम जैसी भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सनी सिंह के साथ ही सैफ अली खान भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – दीपिका पादुकोण ने रणवीर के साथ पूरा किया #bussitchallenge, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें