प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर इन दिनों चारों तरफ खूब विवाद मचा हुआ है. बता दें कि इसी विवाद के कारण फिल्म के डायलॉग्स को बदला गया है. डायलॉग बदलने के बाद फिल्म मेकर और मनोज मुंतशिर को लोग ट्रोल कर रहे हैं. लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं.

फिल्म मेकर और मनोज मुंतशिर ने ऐलान किया था कि फिल्म के पांच विवादित बयान बदले जाएंगे, जो कि अब बदल भी दिए गए हैं, लेकिन बड़ी बात ये है कि इनमें बहुत ही कम बदलाव किए गए हैं. हर डायलॉग में एक से दो शब्द बदले गए हैं.  ऐसे में हम आपके लिए इन बदले गए डायलॉग्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

डायलॉग में हुआ कितना बदलाव

पहले-  कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की

अब- कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की और जलेगी भी तेरी लंका

पहले- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा.. हम उनकी लंका लगा देंगे

अब- जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे

पहले- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है

अब- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है

पहले- तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं

अब- तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

तू को बदलकर किया गया तुम

फिल्म में इंद्रजीत का डायलॉग, ‘ये तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया. मरेगा बेटे आज तू, अपनी जान से हाथ धोएगा.’ इसका विरोध हो रहा था जो अभी भी नहीं बदला गया है. इसमें हनुमान जी को ‘तू’ कहकर संबोधित किया गया था. उसे बदलकर ‘तुम’ कर दिया गया है. 

नहीं बदले गए कुछ डायलॉग

बदा दें, फिल्म में अभी कई ऐसे डायलॉग हैं, जिनको लेकर लगातार आलोचना हुई और उन्हें अभी भी नहीं बदला गया है. अंगद का डायलॉग, ‘रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है कल लेटा मिलेगा’, नहीं बदला गया है. वहीं रावण का डायलॉग भी नहीं बदला गया है, जो था, ‘अयोध्या में तो वो रहता नहीं, रहता वो जंगल में है और जंगल का राजा तो शेर होता है तो वो राजा कहां का रे.’

पिछला लेखव्हाइट हाउस में PM Modi का इस गाने से हुआ स्वागत
अगला लेखCID इंस्पेक्टर अब बन गया है प्रोफेसर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here