होम बॉलीवुड ‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के लिए आदित्य ने किया ऋतिक को...

‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के लिए आदित्य ने किया ऋतिक को रिप्लेस

389
0

फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है और इस किरदार के लिए उन्होंने ऋतिक रोशन को रिप्लेस किया है। दरअसल, आदित्य  ब्रिटिश मिनी-सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के इंडियन एडेप्शन में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। पहले इस सीरीज में ऋतिक नजर आने वाले थे। 

बताया जा रहा है, “द नाइट मैनेजर के हिन्दी रीमेक में बड़ा सेट-अप होगा और यह साल की सबसे महत्वाकांक्षी सीरीज में से एक है। आदित्य को इस सीरीज में  टॉम हिडलेस्टन के किरदार के लिए, उनके जबरदस्त फैन फॉलोइंग और  बैक-टू-बैक हिट के चलते चुना गया था। सीरीज में आदित्य अलग-अलग अंदाज में नजर आएंगे।”

इस सीरीज को ‘आर्या’ वेब सीरीज के सह-निर्देशक संदीप मोदी निर्देशित करने वाले हैं। सीरीज की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें – जानिए बापू के जीवन पर आधारित कुछ खास फिल्मों के बारे में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें