होम बॉलीवुड ऐश्वर्या ने माँ और बेटी के साथ मनाया जन्मदिन

ऐश्वर्या ने माँ और बेटी के साथ मनाया जन्मदिन

1032
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बुधवार को अपना 50वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए उन्होंने मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लिया. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिनमें उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन और मां बृंदा राय भी केक काटती नजर आ रही हैं. 

इस मौके पर ऐश्वर्या ने चमकदार सफेद और गुलाबी रंग का सूट पहना था. आराध्या ने सफेद टॉप और डेनिम चुना. इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या की मां बृंदा राय भी शामिल हुईं. इवेंट में एक्टर और उनकी बेटी एक दूसरे का हाथ थामे हुए पहुंचे. आराध्या ने भी अपनी नानी से मिलकर उन्हें गले लगाया. 

एक अन्य क्लिप में, ऐश्वर्या को केक काटते हुए देखा गया जबकि आराध्या और बृंदा उनके पास खड़ी थीं. उन तीनों ने केक काटा और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बर्थडे सॉन्ग गाया. ऐश्वर्या ने मुस्कुराते हुए कहा, “धन्यवाद. आप सभी बहुत प्यारे हैं. आप सभी ने मेरे लिए गाया है. भगवान भला करे.” फिर एक्ट्रेस ने फ्लाइंग किस भी दिए. केक की ओर इशारा करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, “यह अब आपके लिए है.”

इवेंट से फुरसत पाते ही ऐश्वर्या राय जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए सिद्धि विनायक मंदिर भी पहुंचीं. यहां भी उनकी मां और आराध्या उनके साथ नजर आईं. लोग इन वीडियोज को देखकर आराध्या की मां के बराबर हो चुकी लंबाई और उनकी क्यूटनेस को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें