बॉलीवुड के सितारों से लेकर टीवी सेलेब्स तक में हर साल करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. इस साल भी कई एक्ट्रेसेज़ ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है. वही इस साल कुछ टीवी अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो पहली बार करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. जैसे कि कियारा आडवाणी,अथिया शेट्टी और परिणीति चोपड़ा. ऐसे में ये सभी एक्ट्रेसेज अपने पहले करवा चौथ व्रत को लेकर काफी एक्साइटेड है. जहां कुछ समय पहले कियारा ने अपने हाथ पर लगी शगुन की मेहंदी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी, तो वहीं अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने भी  अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले करवाचौथ पर मेहंदी की तस्वीर शेयर कर दी है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है.वहीं फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक में हर साल करवा चौथ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. इस साल भी कई एक्ट्रेसेज़ ने अपने पतियों के लिए व्रत रखा है. वही इस साल कुछ टीवी अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो पहली बार करवा चौथ का त्योहार मना रही हैं. जैसे कि कियारा आडवाणी,अथिया शेट्टी और परिणीति चोपड़ा. ऐसे में ये सभी एक्ट्रेसेज अपने पहले करवा चौथ व्रत को लेकर काफी एक्साइटेड है. जहां कुछ समय पहले कियारा ने अपने हाथ पर लगी शगुन की मेहंदी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई थी, तो वहीं अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने भी  अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले करवाचौथ पर मेहंदी की तस्वीर शेयर कर दी है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है.वहीं फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी. इस जोड़े ने अपनी हल्दी, संगीत और मेहंदी समारोह भी वहीं आयोजित किया. उन्होंने वहां उनके लिए एक रिसेप्शन भी आयोजित किया. उनके विवाह की रस्मों की शुरुआत दिल्ली में एक सूफी नाइट से हुई. अपने खास दिन की तस्वीरें साझा करते हुए, परिणीति और राघव ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता चल गया. इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे .. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे.. हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है.”

पिछला लेखविपुल शाह ने जिहाद पीड़ितों के प्रति दिखाई दरियादिली
अगला लेखऐश्वर्या ने माँ और बेटी के साथ मनाया जन्मदिन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here