हिन्दी फिल्म एक्टर और डायरेक्टर अजय देवगन अपने दायरे को दिनों दिन तेजी से बढ़ाते जा रहे हैं. अब उन्होंने अपने नये थिएटर एनवाई सिनेमाज को अहमदाबाद को शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है. 

इसमें लोगों को सबसे प्रीमियम और क्लासिकल मूवी देखने का अनुभव हासिल होगा.

अहमदाबाद के मोटेरा रोड पर आम्रकुंज में स्थित देवगन का एनवाई सिनेमाज 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें चार ऑडिटोरियम, एक एक्शन से भरपूर फिल्मी लाउंज, एक लाइव किचन और एक मॉकटेल बार है जो विशेष रूप से अहमदाबाद के लोगों के स्वाद और ताल के अनुरूप है.

इसमें एक 320 सीटर डॉल्बी एटीएमओएस स्क्रीन होगा और एक क्लासिकल आलीशान सभागार भी होगा। जिसमें सभी झुकी हुई सीटों में से 75 रेसिडेंसियल हैं और सभी चार स्क्रीन 3 डी फिल्में चला सकते हैं.

एनवाई सिनेमाज गुजरात में भुज, सुरेंद्रनगर में पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और जल्द ही न केवल अहमदाबाद में बल्कि आणंद, सूरत और राजकोट में भी खुलेगा.

एनवाई सिनेमाज का लक्ष्य एक पूर्ण लक्जरी अनुभव प्रदान करना है और दर्शकों को पूरे पुराने फिल्म देखने के अनुभव के साथ एक आधुनिक मोड़ के साथ प्यार करना है. जल्द ही मोटेरा रोड पर हर कोई इसका अनुभव ले सकता है.

पिछला लेखKBC 14: बिग बी ने जुड़वा भाइयों को पहचानने के लिए निकाली ये तरकीब
अगला लेखनोरा फतेही की अदाओं ने फिर जीता लोगों का दिल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here