कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज को टाल दिया गया है। देश के सभी फिल्ममेकर को आज परिस्थितियों के सामान्य होने का इंतजार है, ताकि फिल्में सही वक्त पर रिलीज हो सके और वे बेहतर कमाई कर पाएं।
इस कड़ी में, बॉलीवुड के स्टार एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की कई फिल्में अधर में लटकी हुई है। उनके सभी चाहने वालों को इन फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैय़
बता दें कि अजय देवगन निकट भविष्य में (Ajay Devgn) भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, दृश्यम 2, गोलमाल 5, कैथी, मैदान, मेडे, आरआरआर, सिंघम 3, सन्स ऑफ सरदार: बैटल ऑफ सारागढ़ी, सूर्यवंशी, थैंक गॉड जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा, वह सूरज पंचोली के साथ एक डांस फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, जिसके डायरेक्टर रेमो डिसूजा होंगे। साथ ही, वह रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे।
बताया जा रहा आने वाले दिनों में अजय, कमाई के मामले सलमान, अक्षय, आमिर जैसे कई बड़े सितारों पर भारी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें – हेमंत कुमार की 101वीं जयंती: जानिए उनकी जिंदगी के बारे में खास बातें!