होम मनोरंजन ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ का टीजर जारी, जानिए क्या है कहानी

‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ का टीजर जारी, जानिए क्या है कहानी

494
0

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने गुरुवार को अपनी अपकमिंग क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ (Akkad Bakkad Rafu Chakkar) के टीजर को जारी कर दिया है। इस सीरीज को दिवंगत राज कौशल ने निर्देशित किया था, जिसे रिफ्यूल प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है।

‘अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर’ (Akkad Bakkad Rafu Chakkar) सीरीज में एक दिलचस्प स्कैम देखने के लिए मिलेगा। सीरीज की कहानी अमन खान ने लिखी है। जिसमें विक्की अरोड़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं, सीरीज में अनुज रामपाल, मोहन अगाशे, स्वाति सेमवाल, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी भी उल्लेखनीय भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दें कि इस सीरीज में मुख्य पात्रों द्वारा भारत का पहला नकली बैंक बनाने की योजना बनाई जाती है। जिसमें वह लोगों को पैसा जमा करने के लिए कहते हैं और एक बार पैसा जमा हो जाने के बाद, वे इसे लेकर भाग जाते हैं।

यह भी पढ़ें – मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में दो आरोपियों को जमानत, आर्यन को नहीं मिली बेल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें