होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया बेल बॉटम का पहला गाना ...

रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया बेल बॉटम का पहला गाना ‘मरजावां’

565
0
Akshay Kumar

सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेल बॉटम’ आगामी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक जासूस के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया और उम्मीद की जा रही है पर्दे पर यह फिल्म काफी सफल रहेगी।

इसी बीच, बेल बॉटम के पहले लव सॉन्ग ‘मरजावां’ (Marjaawan) को रिलीज कर दिया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है। 

गाने को रिलीज होने के बाद, उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि बेल बॉटम फिल्म से उनका पहला गाना रिलीज हो गया है। जबसे मैंने इस रोमांटिक गाने शूटिंग की है, उसकी ट्यून उनके दिमाग में बसी हुई है।

Akshay Kumar

बता दें कि इस गाने को रनाजर (Gurnazar) और असीस कौर (Asees Kaur) ने आवाज दी है। वहीं, संगीत गौरव देव और कार्तिक देवने का है। गाने को बोल को गुरनाजर ने लिखा है।

इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही देर हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 4.2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित इस जासूसी थ्रिलर की शूटिंग अक्षय ने सिर्फ 35 दिनों में कर ली।

इस फिल्म में अक्षय और वाणी के अलावा लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – डांस दीवाने 3 के सेट पर फूट-फूट कर रोने लगे दलेर मेहंदी, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें