हिन्दी फिल्म एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, अक्षय कुमार जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से सरदार के किरदार में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं, जिन्होंने 1989 में बेहद मुश्किल परिस्थितियों में कोयला खदान में फंसे माइनर्स को बचाया था. 

यह भारत का पहला कोल माइन रेस्क्यू था. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए लिखा, ‘1989 में कोयले की खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीर भूमिका के लिए स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को याद करते हुए. हमें अपने #CoalWarriors पर गर्व है जो भारत की बाधाओं के खिलाफ हर रोज लड़ाई करते हैं.’

इस पोस्ट को अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया है. अक्षय कुमार ने लिखा, ‘यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!’ 

वाशु भगनानी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह हमारा सौभाग्य है कि स्वर्गीय #SardarJaswantSinghGill जी कि कहानी को एक फिल्म के रूप में लोगों तक पहुँचाने का हमें मौका मिला है|’ 

अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं.

पिछला लेख65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के नामों की घोषणा
अगला लेख18 नवंबर को रिलीज होने वाली है ‘Drishyam 2’, लोगों के बीच बना है जबदस्त बज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here