होम मनोरंजन Sooryavanshi ने नए गाने ‘मेरे यारा’ में वर्षों बाद रोमांस करते दिखेंगे...

Sooryavanshi ने नए गाने ‘मेरे यारा’ में वर्षों बाद रोमांस करते दिखेंगे अक्षय और कैटरीना

502
0

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आगामी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं और इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो की भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल जोड़ी में से एक माना जाता है। लेकिन बीते कई वर्षों से दोनों ने साथ में कोई काम नहीं किया। 

दरअसल, ‘वेलकम’, ‘स‍िंह इज क‍िंग’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली यह जोड़ी आखिरी बार 2010 ‘तीस मार खां’ में नजर आई थी। यानी 11 वर्षों के बाद जोड़ी फिर से साथ काम करने वाली है। 

इसी बीच ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के निर्माताओं ने कुछ देर पहले फिल्म के नए गाने ‘मेरे यारा’ के टीजको जारी कर दिया, जिसमें अक्षय और कैटरीना रोमांस करते दिखे। पूरे गाने को बुधवार यानी 27 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। 

बता दें कि फिल्म के पहले गाने ‘आइला रे आइला..’ को कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया था। गाने में रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार पुलिस की वर्दी में जमकर हंगामा मचा रहे हैं। फिल्म में कैटरीना और अक्षय के अलावा जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय एक एटीएस ऑफिसर के किरदार में होंगे।

यह भी पढ़ें – 47 साल की हुईं बॉलीवुड के ‘मस्त गर्ल’ रवीना टंडन, जानिए उनके जिंदगी की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें