होम मनोरंजन रणवीर सिंह पर गुस्साए अक्षय, जानिए क्यों

रणवीर सिंह पर गुस्साए अक्षय, जानिए क्यों

417
0

सुपरस्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ चुकी है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं।

अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सूर्यवंशी का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन रहा है और यह 190 करोड़ रुपये के लगभग कमाई कर चुकी है।

दिलचस्प यह है कि इस वीडियो में रणवीर सिंह बता देते हें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस बात से अक्षय कुमार कुछ खफा नजर आते हैं और कहते हैं कि रणवीर के पेट में कुछ रहता है या नहीं। फिर वह कहते हैं कि अब बात सामने आ ही चुकी है तो ऐलान कर देते हैं। ‘सूर्यवंशी’ अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस तरह रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें