होम बॉलीवुड जल्द ही ओटीटी पर ले सकते हैं अक्षय की ब्लॉकबस्टर फिल्म Bell...

जल्द ही ओटीटी पर ले सकते हैं अक्षय की ब्लॉकबस्टर फिल्म Bell Bottom का आनंद

443
0
Akshay Kumar

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें कि 19 अगस्त को ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) फिल्म में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जो कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सिनेमाघरों के बंद होने के बाद पहली फिल्म है। 

फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में करीब 13 करोड़ की कमाई की, जिसे मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है। बता दें कि देश के सभी राज्यों में सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले गए हैं, वहीं कई राज्यों में थिएटर अब भी बंद है। 

साथ ही, कई लोग वायरस की डर से सिनेमाघर जाने से डर रहे हैं। लेकिन, क्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है।

Akshay Kumar

दरअसल, ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) के निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी पर पर रिलीज करने का फैसला किया है और फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इसे रिलीज होने में थियेट्रिकल रिलीज के बाद 28 दिनों का समय लगने वाला है। 

बता दें कि नियमों के मुताबिक पहले थियेट्रिकल रिलीज के 8 हफ्तों के बाद ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता था। लेकिन, इस अवधि को घटाकर अब 4 हफ्ते कर दिया गया। 

बता दें कि बेल बॉटम फिल्म 1984 में हुए एक प्लेन हाईजैकिंग पर आधारित है। फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में वाणी कपूर, आदिल हुसैन, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी हैं।

यह भी पढ़ें – प्रीति जिंटा के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी की तारीफ करने लगे फैन्स, जानिए पूरा मामला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें