होम बॉलीवुड अक्षय कुमार की मां की हालत बिगड़ी, शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे एक्टर

अक्षय कुमार की मां की हालत बिगड़ी, शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे एक्टर

455
0

सोमवार को हिन्दी फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की माँ अरुणा भाटिया की तबीयत काफी खराब हो गई, जिसे बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बीमारी को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों लंदन में रंजीत तिवारी की फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन माँ की खबर सुन कर वह तुरंत मुंबई लौट गए। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। बाद में अक्षय अपने सीन्स की शूटिंग कर लेंगे।

Akshay

बता दें कि बीते कुछ समय से अक्षय की माँ की तबीयत ठीक नहीं रहने की खबरें आ रही थी। अक्षय अपनी माँ से काफी प्यार करते हैं और कई मौकों पर यह बताने से भी नहीं चूकते हैं। 

पिछले साल जब वह लंदन में बेलबॉटम की शूटिंग में व्यस्त थे और दौरान भी उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने माँ के साथ समय बीताने की बात कही थी।

बता दें कि ‘सिंड्रेला’ फिल्म में उनके अपोजिट रकुलप्रीत सिंह होंगी। इस फिल्म के अलावा अक्षय अतरंगी रे, रक्षा, राम सेतु बंधन, और पृथ्वीराज चौहान जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – ‘The Wire’ एक्टर माइकल के विलियम्स की मौत, घर में मृत पाए पाए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें