बीते दिनों  टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. अब वहाँ भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि निर्माता अलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज ने अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आग लगने की खबरों का खंडन किया है. 

इसे लेकर निसार परवेज ने कहा कि “हमारा सेट पूरी तरह से ठीक है, यह दूसरे सेट पर हुआ.” भजनलाल स्टूडियो में शनिवार को भीषण आग लगी थी और सेट तबाह होने की खबर रविवार को सामने आई.

निर्माता अलिंद श्रीवास्तव ने खबरों पर खुलासा किया कि जिस स्टूडियो में वे शूटिंग कर रहे हैं, वह 11 मंजिल का है और आग की घटना एक सुनसान मंजिल पर हुई. आगे कहते हैं ”हम उस मंजिल पर शूटिंग नहीं करते हैं. जब आग लगी थी, हम बाहर शूटिंग कर रहे थे और इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं.”

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के बाहरी इलाके कामन, वसई में आधी रात के करीब स्टूडियो में आग लगी. वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि आग को शनिवार सुबह चार बजे बुझा दिया गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

 

पिछला लेखखतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे शिव ठाकरे
अगला लेखकिसी नेता से शादी नहीं करना चाहती थी परिणीति चोपड़ा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here