भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी को काफी कठिन बना दिया है। लोगों की भलाई के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी लोग दुआएं कर रहे हैं। 

ऐसी ही सितारे हैं अली जफर (Ali Zafar), जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में काफी नाम कमाया है। अली ने भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की और कहा कि वह यहाँ के लोगों के साथ हैं।

बता दें कि अली जफर (Ali Zafar) ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, डियर जिंदगी, चश्मे बद्दूर जैसी फिल्मों के साथ-साथ अपने गायन के जरिए भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। 

अली के अलावा पाकिस्तान के अन्य गायक आसिम अजहर और फरहान सईद ने भी भारत के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

Ali Zafar

एक और जहाँ आसिम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, “विपदा की इस घड़ी में हम पड़ोसी देश होने के नाते भारत को इससे उबरने के लिए दुआ करते हैं। हमारा प्यार आपके साथ है।”

तो, वहीं फरहान कहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर भारत समस्त पूरी दुनिया के लोगों की जिंदगी को आसान बनाए। इंसानियत को जीतना होगा।

इसके अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को कई स्तरों पर मदद करने की पेशकश की।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’

पिछला लेखरिलीज होते ही छाया राधे फिल्म का गाना ‘सीटी मार’
अगला लेखलोगों की मदद के लिए फिर सामने आए सलमान खान, मुफ्त में बाँट रहे खाना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here